रेशम उद्योग केंद्र में लाखों -करोड़ों की मशीन और समान हुआ कबाड़
कबाड़ हुआ रेशम उधोग
बुरहानपुर के शाहपुर रोड स्थित रेशम उद्योग केंद्र में लाखों -करोड़ों की मशीन और समान हुआ कबाड़, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने अपने मंत्री कार्यकाल में अथक प्रयासों से प्रारंभ करवाया था, और किसानों को काफी लाभ भी हुआ था, किंतु गत 5 वर्षों में विधायक ना होने के कारण यह रेशम उद्योग कबाड़ में तब्दील हो गया, यहां करोड़ों की लागत से भवन निर्माण किया गया, मशीन लगाई गई पौधे लगाए गए किंतु अब सब कुछ कबाड़ होते नजर आ रहा है,
कोई टिप्पणी नहीं