A description of my image rashtriya news निरीक्षण में बुरहानपुर के डीइओ को बंद मिले तीन में से दो स्कूल, थमाए नोटिस। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

निरीक्षण में बुरहानपुर के डीइओ को बंद मिले तीन में से दो स्कूल, थमाए नोटिस।


निरीक्षण में बुरहानपुर के डीइओ को बंद मिले तीन में से दो स्कूल, थमाए नोटिस।

राष्ट्रीय न्यूज द्वारा ग्राम घागरला की सरकारी स्कूलों की बदहाली उजागर करने के बाद जागे अफसर,स्कूलों में गंदगी और टायलेट में उगी मिलीं झाड़ियां,अधिकारी शिक्षकों को लगाई फटकार।


दोपहर दो बजे बंद पड़ी किराए के मकान में संचालित गोलखेड़ा की प्राथमिक शाला,जिले के सरकारी स्कूलों में तालाबंदी और शिक्षकों के गायब रहने की खबर राष्ट्रीय न्यूज में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने खुद इन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन में से दो स्कूल बंद पाए गए हैं। इनमें प्राथमिक शाला पांधार और प्राथमिक शाला धूपगट्टा स्कूल शामिल थे। डीइओ ने दोनों स्कूलों के प्रधान पाठकों व शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

इधर, प्राथमिक शाला पटेलपुरा के हमेशा नदारद रहने वाले प्रधान पाठक सुभान सिंह कनासे  डीइओ का दौरा होने की सूचना मिलते ही स्कूल पहुंच गए थे। स्कूल में गंदगी और टायलेट में झाड़ियां उगी पाए जाने पर शिक्षा अधिकारी ने उन्हें कड़ी पटकार लगाई। साथ ही विद्यार्थियों को नहीं पढ़ाने पर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.