A description of my image rashtriya news कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर रैली का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर रैली का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।


कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर रैली का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।



देश भक्ति के गीतों से गूंज उठा नीमच शहर


नीमच सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिको के कल्‍याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के नेतृत्‍व में गुरूवार को नीमच में रैली आयोजित की गई जिसका नया बाजार भौजू चौराहे पर चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी के नेतृत्व में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत इस रैली में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, जिला सैनिक कल्‍याण के अधिकारी श्री संजय दीक्षित, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा एवं पार्षदगणों सहित विभिन्‍न कॉलोजों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्‍काउट के विद्यार्थियों ने उत्‍साहपूर्वक रैली में शामिल हुवे ।

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस हुसैन पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, मनोहर केथवास, अभिषेक पगारिया, दिलीप लालवानी, अबरार पठान, रोहित जायसवार, रमेश पगारिया, रमेश लखेरा, जावेद कुरैशी,अक्कू चाय आदि साथीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.