हरे भरे पेड़ो पर चली कुल्हाड़ी करीब एक दर्जन से अधिक पेड़ो की दे दी गई बली,
ग्राम लोनी में खेत की मेड से लगे हरे भरे पेड़ो पर चली कुल्हाड़ी करीब एक दर्जन से अधिक पेड़ो की दे दी गई बली,
बुरहानपुर जिले के ग्राम लोनी में खेत की मेड से लगे हरेभरे पेड़ो पर चली कुल्हाड़ी करीब एक दर्जन से अधिक पेड़ो की दे दी गई बली, जिसमे सभी किस्म के पेड़ थे शामिल, नीम से लेकर हर प्रकार के पेड़ो को काट का बेच दिया गया जिसकी कोई परमिशन भी नही ली गई थी, राजस्व विभाग ने खेत मालिक राजेश हरि के नाम बनाया पंचनामा, तहसील न्यायालय में पेश कर की जाएगी कार्यवाही।
बुरहानपुर जिले के ग्राम लोनी निवासी राजेश पिता हरि के खेत की मेड में लगे एक दर्जन से अधिक हरेभरे पेड़ो की बली दे दी गई, दरअसल खेत की मेड में लगे पेड़ो को मशीन से काटकर बेच दिया गया जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर केवल पेड़ो के ठूठ ही मीले पेड़ काटकर बेच दिए गए और बचे हुए ठूठ को कपड़े और झाड़ियों से कवर कर छुपा दिया गया था, राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुची तो पाया कि खेत की मेड पर लगे सभी एक दर्जन से अधिक पेड़ो को काटकर बेच दिया गया है, और खेत मालिक मौके से फरार हो गया, जब खेत मालिक से राजस्व की टीम से दूरभाष पर चर्चा की तो कहा कि में बाहर आया हु मुझे पता नही खेत से पेड़ चोरी हो गए है इस प्रकार के बेतुके जवाब देने लगा, जिसके बाद राजस्व विभाग ने खेत मालिक राजेश पिता हरि के खिलाफ पंचनामा बनाया जिसमे करीब एक दर्जन से अधिक पेड़ काटना पाया गया, जिसमे नीम से लेकर हर प्रकार के पेड़ शामिल है, इस सभी पेड़ो को बड़े ही बेरहमी से काट दिया गया जिसकी किसी प्रकार की कोई परमिशन ना तो पंचायत से ली गई और ना ही राजस्व विभाग से बगैर परमिशन के ही पेड़ो पर मशीन से काट दिए गए, वही राजस्व टीम से चर्चा करने पर बताया कि पंचनामा तैयार किया गया है, खेत मालिक के खिलाफ इसे तहसीलदार न्यायालय में प्रस्तुत कर प्रकरण चलाकर ठोस कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं