rashtriya news वंचितों और गरीबों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ-अर्चना चिटनिस - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

वंचितों और गरीबों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ-अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना एवं कल्पना अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों सहित उपलब्धियों की जानकारी जन जन तक पहुंच रही है, वहीं लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु इन यात्राओं में स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
बुधवार को ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ बुरहानपुर जिले के ग्राम झिरी पहुंची। जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सहभागी होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर अपने विचार रखे।
इस अवसर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य दिलीप पवार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष व यात्रा प्रभारी ईश्वर चौहान, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष चौहान एवं सरपंच श्रीमती आशा केथवास सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के गरीब वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोदी सरकार की गाड़ी प्रत्येक गांव में जा रही है। ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के साथ उन्हें विकसित भारत यात्रा के बारे में जानकारी देने के साथ ही संकल्प दिलवाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.