इंदिरा जी ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया :कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि अर्पित की
बुरहानपुर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर बुरहानपुर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिंकू टाक ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा, ''भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी की जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने में व हमारे देश को सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने में इंदिरा जी की अहम भूमिका रही।''
कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा पूर्व पीएम इंदिरा जी ने भारत के लिए कुशल नेतृत्व, सच्ची निष्ठा और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का लगातार परिचय दिया और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। निखिल खंडेलवाल और राकेश खत्री ने भी इंदिरा जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के संजय चौकसे, अशोक पाटिल, मीनाक्षी महाजन, रियाज उल हक अंसारी ,आशीष भगत महेंद्र चौकसे, एहफाज मीर, कैलाश सोनी पप्पू पाटिल विमल जैन, सिद्धांत व्यास ,अरुण जोशी असलम खान, अकरम पठान, शेख रईस, संतोष ससाने ने भी इंदिरा जी को श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं