टीपू सुल्तान जयंती के अवसर पर भव्य रक्तदान शिबिर उत्सव के साथ संपन्न
टीपू सुल्तान जयंती के अवसर पर भव्य रक्तदान शिबिर उत्सव के साथ संपन्न
61 युवाओं ने रक्तदान कर मनाई टीपू सुल्तान जयंती
महाराष्ट्र प्रतिनिधि शाहरुख शेख
हज़रत टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच एक सामाजिक संगठन है जो कभी वैद्यकीय शिबिर आयोजित करके, कभी गरीब लड़कियों को उनकी शादी के लिए सामान खरीदने में मदद करके, कभी अस्पतालों में मरीजो आर्थिक सहायता करके, तो कभी रक्तदान शिबीर लेकर समाज में योगदान दे रहा है। भारत की आजादी के लिए कई वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनमें सबसे प्रमुख नाम शहीद ए वतन मिसाइल मैन टीपू सुल्तान का है। टीपू सुल्तान का नाम भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण शहीदों की सूची में लिखा गया है। पूरे भारत में टीपू सुल्तान का जन्मदिन बड़े ही उत्सव के साथ मनाया जाता है, इस दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए हजरत टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच ने 19 नवंबर को सौंदला शहर, तालुका तेल्हारा में महा रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया, कार्यक्रम की शुरुआत टीपू सुल्तान की प्रतिमा पर हार अर्पण कर की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन 9 वर्षीय मासूम बालक अब्दुल साद ने टीपू सुल्तान की वेशभूषा पहनकर किया।इस समय हिवरखेड, सौंदला के प्रमुख उपस्थिति में हिवरखेड थानेदार गोविंद पांडव, संतोष रहाटे, रमेश दोतोंडे, अब्दुल आदिल, संदीप इंगळे, राजू खान, मोहम्मद शफाकात, गजानन काकड, नवल कुमार अरबट, अरुण जी, राजूभाऊ चनेकर, विनोद मिरगे, शिवा भाऊ सोनटक्के, गोपाल भाऊ, निलेश खंडेराव, गालिब भाई, शेख बब्बू
उपस्थित थे। अकोला की बीपी ठाकरे ब्लड बैंक संस्था का सहयोग लिया गया हिवरखेड़ और सौंडला के युवाओ ने करीब 61 रक्तदान कर टीपू सुल्तान जयंती हर्षोल्लास से मनाई इस कार्यक्रम को यशस्वी बनाने के लिए अब्दुल साकिब, अज़हर भाई, समद भाई, शेख आसिफ, शेख याकूब, मोबिन शाह, शेख यासीन, शेख समीर, रफीक शाह, इसुब पठान, तोसीब सोदागर, शेख अफरोज, राजिक शाह, अली भाई, शाहरुख खान, सयाद साकिब, नावेद भाई, शोहेब खान, अब्दुल दानिश सभी ने योगदान दिया
कोई टिप्पणी नहीं