माता स्थापना पर डी जे संगीत के साथ माता की निकाली भव्य शोभायात्रा, कई देवी देवताओं की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
खकनार //उमेश मावस्कर की रिपोर्ट// बाजार परिसर मे प्रति वर्ष माता रानी की स्थापना पर माता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमे विभिन्न जगहों पर भक्ति भाव के साथ शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। कन्याओं ने माथे पर कलश रख पूजा स्थल से मुख्य मार्ग होते हुए निमंद ड फाटे तक रहती है वही शोभा यात्रा के दौरान सेकड़ो की तादात मे भक्त जय मां दुर्गा, जय माता दी का नारा गूंजता रहा। और डी जे के धुन पर भक्त थिरके भी रहे शोभा यात्रा मे विभिन्न हिन्दू देवी देवताओं की झांकी हर वर्ष आकर्षण का केंद्र बना रहता है इसके साथ यात्रा मे महात्मा गाँधी भारत माता भारतीय आर्मी शिवाजी महाराज की झांकी होती है जिसे देखने के लिये आसपास के कई गांव के लोग आते है नवदुर्गा समिति के अध्यक्ष भाऊ महाराज ने बातया करीब 25वर्षो से बाजार परिसर मे भव्य शोभा यात्रा बड़े धूम धाम निकालने पश्चात् माता की स्थापना विधि विधान से की जाती इसके आलवा नो दिन तक बच्चों के लिए छोटा मेला भी लगता है जिसमे बच्चों के खेलने कूदने झूला मिकी मऊस खिलोने की दुकान इत्यादि होते है
खकनार से उमेश मावस्कार की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं