A description of my image rashtriya news शहर भ्रमण पर छोटे रथ पर निकले बालाजी महाराज.... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शहर भ्रमण पर छोटे रथ पर निकले बालाजी महाराज....


बुरहानपुर-बुरहानपुर शहर के भगवान बालाजी महाराज की रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ नवरात्रि के पहले दिन रविवार से हुआ। सुबह 12 बजे मुख वाहन गरुड़ जी को चित्रा नक्षत्र में स्तभ पर विराजमान किया गया।ततपश्चात रात 8 बजे बालाजी मंदिर से भगवान का रथ नगर भ्रमण के लिए निकला। भक्तों ने बालाजी महाराज के जयघोष लगाए और रथ के साथ काफी संख्या में भक्तगण चले। 

         मंदिर पुजारी चंदकान्त महाराज ने कहा कि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अभिषेक हुआ,11 बजे से 4 बजे तक श्री जी का श्रृंगार व निवेद आरती और महा आरती संपन्न हुई।

     बड़े बालाजी मंदिर संस्थान के आशीष भगत ने बताया कि पहले दिन भगवान रथ में हाथी पर सवार होकर निकले।भक्तों को दर्शन देने रथ पर सवार हुए भगवान के मनोहारी श्रृंगार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।ओर रथयात्रा में भगवान के दर्शन पाकर भक्त भाव विभोर हो गए।पुरे मार्ग में बालाजी गोविंदा के जयघोष गूंजे। जगह-जगह भक्तो के द्वारा रथयात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। भक्तों ने अपने घर आंगन आए भगवान की आरती की और खुशहाली की कामना की।

     आशीष भगत ने बताया कि सोमवार को यात्रा के दूसरे दिन श्री जी धोड़े वाहन पर सवार होकर निकलेगे।रथयात्रा मंदिर से निकलकर रविवार के समान पांडुमल चौराहा से गांधी चौक,फुव्वारा चौक शनि मंदिर से वापस पांडुमल चौराहा होते हुए मंदिर लौटेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.