झाबुआ: क्षेत्र में बढ़ रही लगातार चोरी को लेकर ग्रामीणों ने किया रायपुरिया थाने का घेराव, चोरों की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग
झाबुआ: रायपुरिया थाना क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक देखा जा रहा है, पिछले 15 दिनों की बात करें तो इन 15 दिनों में रायपुरिया थाना अंतर्गत ग्राम बावड़ी बरवेट, एवं जामली में दर्जनों घरों पर चोरों ने अपना निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कुछ दिन पूर्व ही ग्राम बावड़ी में 12 से अधिक घरों पर चोरी करने में चोर सफल हुए थे, उसके बावजूद भी पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है एवं ना ही पुलिस को कोई सुराग हाथ लगा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है । लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है वहीं आज बीती रात ग्राम जामली में भी राम मंदिर को निशाना बनाया गया एवं मंदिर का दान पत्र तोड़कर नगदी चुरा ले ग। जिससे ग्राम जामली के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। जिस कारण ग्राम बावड़ी बरवेट और जामली के ग्रामीण एकत्रित होकर रायपुरिया थाना पर पहुंचे कर थाने का घेराव कर सभी ग्रामीण जन चोरों की गिरफ्तारी की मांग यहां पर कर रहे हैं। ग्रामीण जन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है और पुलिस हाथ पर हाथ देकर बैठी है । अभी तक ना तो किसी से पूछताछ की है और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है, और ना ही इनके खबरियो से खबर नहीं निकाल पाए की आखिर ये चोर आते कहां से हैं और जाते कहां है, चोर आसानी से भारी संख्या में गांव में घुस रहे हे और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं ,यदि पुलिस ने समय रहते इन चोरों पर अंकुश नहीं लगाया तो यह चोर क्षेत्र में बड़ी घटना को भी अंजाम देने में पीछे नहीं हटेंगे।इधर ग्रामीण थाने पर एसपी को बुलाने की मांग को लेकर थाने पर धरना पर बैठ नारेबाजी कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं