गोल्डन बॉय ऐश्वर्या प्रताप का हुआ झिरनिया आगमन
झिरनिया/रमन भाटिया :-एशियन गेम्स में देश प्रदेश का नाम के साथ अपने गाँव का नाम रोशन करने वाले निशानेबाज़ ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर का झिरनिया में भव्य स्वागत हुआ ऐश्वर्या झिरनिया के ग्राम रतनपुर के रहने वाले है जैसे ही पता लगा की वो आ रहे है झिरनिया में जगह जगह उनका फ़ुल बरसा कर स्वागत किया
ऐश्वर्या प्रताप सिंह का सिख समाज में स्वागत के बाद श्री साहिब भेट की गई
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं