जौनपुर: 02 से 08 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 02 से 08 अक्टूबर के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्योति अग्रवाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू किया जाना है। गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2023 को जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर प्रभातफेरी का आयोजन किये जाने एवं जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एंव उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सम्मिलित करते हुए समस्त विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला का भी आयोजन किया जाएगा।
ब्यूरों रिपोर्ट आर के सिंह
कोई टिप्पणी नहीं