A description of my image rashtriya news ठाकुर जाति के अपमान के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव क्षमा माँगें - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ठाकुर जाति के अपमान के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव क्षमा माँगें


ठाकुर जाति के अपमान के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव क्षमा माँगें

राजद ने इससे पहले रघुवंश प्रसाद सिंह को अपमानित किया था

हिंदू विरोधी परिवारवादी दल में केवल "एम-वाइ" की कद्र

ए टू जेड" की पार्टी होने का राजद का दावा सरासर झूठा


*पटना।* पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद सांसद मनोज झा ने जिस तरह से नाम लेकर ठाकुर (राजपूत) जाति का अपमान किया है, उसके लिए पार्टी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को क्षमा मांगनी चाहिए।


श्री मोदी ने कहा कि मनोज झा ने राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन (महिला आरक्षण) विधेयक का विरोध करते हुए, जो कविता पढी, वह ठाकुर जाति के लोगों के प्रति दुराग्रह और अपमान से भरी थी।


उन्होंने कहा कि राजद ने इससे पहले ठाकुर सहित सभी ऊंची जातियों के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने के एनडीए सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया था और विधेयक के विरोध में वोट डाले थे।


श्री मोदी ने कहा कि राजद ने ठाकुर जाति के अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को "एक लोटा पानी" कह कर अपमानित किया था। इससे आहत होकर उन्होंने एम्स में भर्ती रहते हुए मृत्यु शैया से ही अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को भेज दिया था।


उन्होंने कहा कि देश को मनरेगा जैसी गरीब-कल्याण योजना देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ऊँची जाति के गरीबों को भी आरक्षण देने के पक्ष में थे, इसलिए राजद ने अंतिम दिनों उनका अपमान किया। इस पाप के कारण 2019 के संसदीय चुनाव में राजद लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत सका।


श्री मोदी ने कहा राजद हिंदू धर्म का अपमान करने वाली ऐसी भ्रष्ट और परिवारवादी पार्टी है, जिसमें "एम-वाई" के अलावा किसी का सम्मान नहीं। यह कभी "ए टू जेड" की पार्टी नहीं हो सकती।


ब्यूरों रिपोर्ट न्यूज एजेंसी 



ए के सिंह

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.