रेल रोको आंदोलन,पंजाब-हरियाणा में 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, आज ये गाड़ियां रहेंगी रद्द, देखें सूची
पंजाब में किसानों के 19 संगठनों ने राज्य भर में 17 जगहों पर रेल ट्रैक पर धरना देकर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। इससे रेल डिवीजन फिरोजपुर के तहत 56 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 23 ट्रेनों को उनके निर्धारित स्टेशन के बजाय रास्ते में रोक दिया गया। अंबाला डिविजन की भी तीन ट्रेनों को पूर्ण तौर से रद्द कर दिया गया। 11 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया और 12 ट्रेनों को बीच रास्ते से रद्द करना पड़ा। यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अंबाला कैंट स्टेशन से निकलने वाली 29 लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रद्द होने वाली ट्रेनों में अमृतसर-जयनगर, अमृतसर-अजमेर अमृतसर-बिलासपुर, कटिहार-अमृतसर, नई दिल्ली-अमृतसर, मुंबई-अमृतर, 14617 बनमनखी-अमृतसर, जयनगर-अमृतसर, कोलकाता-अमृतसर, न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर, मुंबई-अमृतसर, धनबाद-फिरोजपुर ट्रेन शामिल है। अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी को लुधियाना और फाजिल्का-दिल्ली को अंबाला से चलाया गया। रेल रोको आंदोलन के चलते दोनों प्रदेश के हजारों यात्री परेशान रहे। किसानों ने तीन दिन रेल रोको आंदोलन का एलान किया है। ऐसे में शुक्रवार एवं शनिवार को भी रेल सेवा बाधित होने की आशंका है।
ब्यूरों रिपोर्ट आर के सिंह
कोई टिप्पणी नहीं