A description of my image rashtriya news स्वामिनारायण मंदिर में फलोत्सव सम्पन्न - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

स्वामिनारायण मंदिर में फलोत्सव सम्पन्न


अधिक मास की पावन दशमी के दिन एक क्विंटल से अधिक फलों का फल उत्सव के रूप मे भगवान लक्ष्मीनारायण देव ,हरिकृष्ण महाराज को लगाया भोग,इस फलोंत्सव में मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष दिक्षित यजमान के रूप में हुए शामिल ,फल उत्सव देखकर  जताया आश्चर्य कहा पहली बार भगवान के सामने इतने फलों का भोग देखा गया, तो वही गुजराती मोढ वणिक समाज  के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे, वही इन मुख्य फलों में ड्रैगन फ्रूट ,आलू बुखारा ,आम ,55जाम अनार सेब नाशपाती बाबूबसा आदि फलों से भगवान की प्रसन्नता के लिए लगाया गया भोग ,जिसने भी देखा देखता ही रह गया, यानी जीवन में फलों के भोग लगाने से पुण्य का फल भी उतना ही अधिक मिलता है, खास तौर पर यदि अधिक मास में यह फलों का भोग लगाया जाए तो सैकड़ों ही नहीं मिलती करोडो गुना लाभ होता है और हमारा पुण्य भी बढ़ जाता है।


आज 11 वे दिन स्वामीनारातकी कथा के दौरान व्यासपीठ पर विराजमान परमपूज्य शास्त्री राजेंद्र प्रसाद दास जी अपने श्री मुख से कहा कि फलों का दान सबसे उत्तम दान है


मंदिर में विशेष सुख मिलता है क्योंकि यह भक्ति भुमि है,और घर भोग भूमि है जहाँ भक्ति कम और भोग ज्यादा होते है।


वे ही बड़भागी ही जिन्हें इस धरती पर मानव योनि मिली है ,और चौरासी योनि होंने के बाद भी हमे जो मनुष्य योनि मिली है तो हमे सत्संग ,भाव, भक्ति करना चाहिए।


हमारे कल्याण के लिए ही ग्रन्थ लिखे गए है,इसका अनुसरण करना चाहिए ।


संसार की माया चित्र- विचित्र है कई युग बीत गए, इस संसार को कोई नही जान सका कि संसार क्या ?

इस संसार मे हम रह रहे है ,किन्तु आज तक इसे जान नही सके है।

चारो युग मे कलयुग जैसा यूग नही है ,क्योकि इस युग मे सबसे अधिक भगवान की भक्ति करते है उन्हें ही सुख मिल रहा जो भगवान की मूर्ति के दर्शन और सत्संग मकर रहा ,वे ही अधिक सुखी है, इसलिए सुख की प्रप्ति के लिये भाव भक्ति ,सत्संग करना चाहिये ,जो जितना अधिक भगवान का भजन भक्ति करता है वह अधिक सुख को प्रप्त करता है।


जीवन में यदि सुख चाहते है तो भगवान के पीछे लगे फिर जरूर मिलते है ,हमारे जीवन मे भगवान और सत्संग का महत्वपूर्ण स्थान है चाह कर भी कभी इन्हें खोना नही चाहिए।


विशेष एकादशी पर विशेष महापूजा


मंदिर के महंत कोठारी पीपी स्वामी ने कहा कि 29 July को विशेष महापूजा का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 101 जोड़े बैठकर महा पूजा का लाभ लेंगे महापूजा से जीवन में रुके हुए काम पूर्ण हो जाते हैं यही नहीं जो मंगल कामना करो वह भी पूर्ण हो जाती है ।


101 लीटर दूध, केसर,पंच नदियों के जल, फलज्यूस, शक्कर,शहद से अभषेक


मंदिर प्रवक्ता गोपाल देवकर ने कहा कि सुबह से ही भगवान लक्ष्मी नारायण देव के अभिषेक के लिए भक्त मंदिर में पहुंचना शुरू कर देते हैं ,और दूर-दूर से देश और विदेश से भी कई भक्तजन पहुंच रहे और विशेष 101 लीटर दूध अभिषेक का दर्शन भी करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.