A description of my image rashtriya news राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य के कार्यक्रम के अंतर्गत "आजादी के अमृत महोत्सव "के तहत चलाए जाने वाले "स्वस्थ मन -स्वस्थ तन" अभियान के तृतीय चरण में वैदिक विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर मैं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य के कार्यक्रम के अंतर्गत "आजादी के अमृत महोत्सव "के तहत चलाए जाने वाले "स्वस्थ मन -स्वस्थ तन" अभियान के तृतीय चरण में वैदिक विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर मैं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य के कार्यक्रम के अंतर्गत "आजादी के अमृत महोत्सव "के तहत चलाए जाने वाले "स्वस्थ मन -स्वस्थ तन" अभियान के तृतीय चरण में वैदिक विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर मैं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया !कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था में होने वाले मानसिक प्रभाव जैसे एंजाइटी, डिप्रेशन ,पीर प्रेशर ,केरियर एंप्लॉयमेंट ,मूड डिसऑर्डर ,महावारी स्वच्छता प्रबंधन ,एक्जाम स्ट्रेस जैसे विषयों पर मन कक्ष प्रभारी एवं नोडल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र  झडानिया एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं मन कक्ष प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा उपरोक्त विषय पर छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को पोस्टर ,बैनर के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरावस्था में होने वाले मानसिक प्रभाव/ परिवर्तन के बारे में जानकारी ,उपचार ,निदान एवं परामर्श देना इसके साथ ही "टेली मानस  स्वास्थ्य कार्यक्रम "के बारे में छात्र छात्र छात्राओं को एवं स्टाफ को जानकारी दी गई !इस कार्यक्रम के अंतर्गत मनकक्ष प्रभारी एवं नोडल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया ,सीनियर नर्सिंग ऑफीसर प्रभारी श्रीमती सीमा ङेविड , कुमारी प्रमिला जाधव नर्सिंग ऑफिसर एवं बाड़ू वार्ड बॉय तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल महाजन ,उप प्राचार्य संजय केवटे,लेक्चरर सुनील पटेल ,चौधरी सर ,गुल वसकर सर एवं शिक्षक गण रति दीक्षित, चेतना सिसोदिया एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.