62 साल के युवा "साइकिल मेन" सुभाषचन्द्र बुंदेलखंड एवं बक्सवाहा की यात्रा पर...
बुदेलखंड 62 साल के युवा सुभाष चंद्र बिश्नोई रिटायर्ड मंडी सुपरवाइजर हरियाणा कृषि मंडी बोर्ड जल संरक्षण "अटल भूजल योजना" एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर भारत के 22 राज्यों में 23000 किलोमीटर साइकिल से भ्रमण कर चुके हैं।
सुभाष अपने सफर की अंत में मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और बुंदेलखंड के बक्सवाहा, भीमकुंड, खजुराहो, ओरछा होकर दिल्ली की ओर जाएगें।
आज उन्होंने राष्ट्रीय जंगल एवं प्रकृति बचाओ अभियान भारत के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयोजक/फाउंडर मेंबर राजेश यादव जो नेपाल से अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त है । उनसे भोपाल में मुलाकात उनके साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन से मुलाकात कर जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण जैवविविधता संरक्षण पर अपने विचार रखें और स्मार्ट सिटी पार्क श्यामला हिल्स में वट वृक्ष पौधे का रोपण भी किया ।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने प्रकृति सेवा में किए जा रहे प्रयास एवं कार्य की प्रशंसा कर उत्साह वर्धन किया साथ ही साइकिल के साथ फोटो लेकर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि सुभाष चंद्र ने यात्रा जनवरी 2021 से हरियाणा से आरम्भ की और ढाई वर्ष से जन समुदाय को जागरूक कर रहे हैं गांव के स्कूली बच्चे, जन प्रतिनिधियों एवं आमजन को इसके बारे में समझाइश दे रहे हैं वह अपनी साइकिल से नेपाल भी जा चुके हैं भारत के 22 राज्य में भी यात्रा कर जल एवं प्रकृति संरक्षण की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं