A description of my image rashtriya news स्कूल चले हम अभियान 2023 का सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

स्कूल चले हम अभियान 2023 का सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ


 स्कूल चले हम अभियान 2023 का सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ


बुरहानपुर। आज खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा बुरहानपुर विधानसभा में स्कूल चले हम अभियान 2023 का शुभारंभ किया गया। लालबाग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के जिला स्तरीय कार्यक्रम मैं सहभागिता कर अभिभावक व शिक्षकों के साथ बैठक की सांसद श्री पाटील ने *भविष्य से भेंट कार्यक्रम* अंतर्गत विद्यार्थियों से प्रेरक की भूमिका में भेटकर अपने अनुभव को साझा किया और बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर शाला में प्रवेश कराया। सभी ने विद्यार्थियों के साथ मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण देखा और सुना।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा  विद्यार्थियों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। आपके बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। आप सभी मेहनत करें और अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करें ताकि समाज में भी आप एक अच्छा आदर्श स्थापित कर सके मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं। वार्ड पार्षद श्री आशीष शुक्ला ने स्कूल में अतिरिक्त कक्ष व हॉल की मांग रखी सांसद ने  आश्वस्त किया कि जल्द ही यह सौगात  दी जाएगी। इस दौरान अंतोदय समिति के अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि श्री अनिल भोसले,श्री विट्ठल खोसे,  श्री वामन मोटे,श्री रविंद्र गावडे, श्री रविंद्र काकड़े, श्री दिलीप दिवेकर,श्री मनोज टंडन, श्री प्रकाश काले ,स्कूल के प्राचार्य शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.