A description of my image rashtriya news अवैध हथियार सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अवैध हथियार सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही


//बुरहानपुर पुलिस//थाना खकनार पुलिस की अवैध हथियार सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। अवैध पिस्टल के साथ पाचौरी से खकनार की ओर आ रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने पांगरी रोड़ पर माता नदी पुलिया के पास दबोचा।आरोपियों के पास से 06 अवैध देशी पिस्टल जप्त।*


◆ *पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी अमरावती महाराष्ट्र के। आरोपीगण पाचौरी से अवैध पिस्टल कम दाम में खरीदकर बाहर के शहरों में ऊंची कीमत पर बेचते थे।*



पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों के सप्लायरो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 17.07.23 की सुबह खकनार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अवैध हथियार सप्लाई करने के उद्देश्य से पाचौरी से खकनार तरफ आ रहे है। थाना प्रभारी खकनार द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा खकनार को ओर आने वाले पांगरी रोड पर माता नदी पुलिया के पास दबिश देकर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम द्वारा 6 युवकों को पकड़ा गया। आरोपियों का नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम *(1) प्रतीक पिता हीराचंद लिडकर जाति मराठा, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम जामनिया, खकनार*

*(2) बलिराम पिता रिछु जाति भिलाला, उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जामनिया, खकनार*

*(3) दानिश उर्फ शाकिर मेनन पिता सलीम उम्र 28 वर्ष निवासी संजय नगर ,नेपानगर*

*(4) शेख सोहेल उर्फ लाला पिता शेख सत्तार उम्र 21 वर्ष निवासी संजय नगर नेपानगर*

*(5) मोहन पिता मनदेव जाति बंजारा उम्र 25 वर्ष, निवासी नांदगांव खंडेश्वर, अमरावती महाराष्ट्र* 

*(6) संगमेश्वर उर्फ संगम पिता नामदेव सरकाड़े जाति लिंगायत उम्र 24 वर्ष निवासी गोरी नगर अमरावती*

पुलिस द्वारा आरोपियों से 6 पिस्टल जप्त कर मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी *(7) नानक पिता बराड़ सिंह निवासी पाचौरी*

*(8) बराड़ सिंह पिता रंगा सिंह निवासी पाचौरी।* मौका देखकर फरार हो गए।

आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उनके विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 576/23 धारा 25(1 -B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण पाचौरी से अवैध पिस्टल कम दाम में खरीदकर अन्य शहरों में ऊंची कीमत पर बेचते थे। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. संजय पाठक, सउनि अमित हनोतिया, प्रआर राजकुमार वर्मा , आर. अक्षय, आर. विजय, आर. शादाब, आर. गोलू सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.