A description of my image rashtriya news बुरहानपुर म्यूजिक क्लब में जंगाले पुनः अध्यक्ष बने, 15 श्रेष्ठ कला साधकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, 200 कलाकारों ने ली शपथ। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर म्यूजिक क्लब में जंगाले पुनः अध्यक्ष बने, 15 श्रेष्ठ कला साधकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, 200 कलाकारों ने ली शपथ।


बुरहानपुर म्यूजिक क्लब में जंगाले पुनः अध्यक्ष बने, 15 श्रेष्ठ कला साधकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, 200 कलाकारों ने ली शपथ।



बुरहानपुर। बुरहानपुर म्यूजिक क्लब द्वारा खंडवा रोड स्थित श्री अहिर स्वर्णकार मंगल कार्यालय में उमेश जंगाले की अध्यक्षता में श्रेष्ठ कला साधकों का सम्मान समारोह एवं वर्ष 2023-24 का शपथ विधि एवं पदभार ग्रहण समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ, सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात बुरहानपुर म्युजिक क्लब की नवीन कार्यकारिणी में उमेश जंगाले को पुनः अध्यक्ष बनाया गया। नई कार्यकारिणी में ऋषि मुलककर, प्रमोद जंजालकर, संदीप शर्मा, अनिल देवरे, रवि वावल, सुनीता सिरतुरे, श्याम चालसे, पूजा निमाडे, राजेश्री रल, सुमित गुप्ता, विनोद लोंढे सहित गीत संगीत से जुड़े 200 कलाकारों को शपथ दिलाई गई। जिसके बाद विगत कई वर्षों से कला साधना में लगे ऐसे 15 संगीतकार एवं साहित्यकारो को प्रशस्ति पत्र देकर शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया गया। जिसमे डॉ सतीश वर्मा पीएचडी संगीत, नामदेव भोईटे संगीतज्ञ, डॉ रमेश चंद्र शर्मा हास्य व्यंग कवि, प्रभु दत्त पद्माकरमिसर शास्त्रीय संगीतग्य, संतोष परिहार लघु कथाकार एवम साहित्यकार, जयंत भालेराव तबलावादक, गजेंद्र साळुंखे संगीत शिक्षक, वैद्य सुभाष माने चिकित्सक श्रुति मुजुमदार संगीतसाधक, सीमा प्रमोद टेमले संगीत शिक्षिका, संजयसिंह शिंदे  रोटी बैंक मेनेजर, मुकेश दरबार लोक कला नृत्य निर्देशक, रवि फूल माली नृत्य निर्देशक, विलास गोसावी संगीत साधक, भगवानदास शाह संगीत साधक का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगीत महोत्सव में 20 चयनित गायकों को भी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप कुमार मोरे ने किया। वही कोषाध्यक्ष सुनील सलूजा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गीत, संगीत से जुड़े कलाकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.