गाँधीभवन में मध्यप्रदेश विमुक्त घुमन्तु जनजाति संगठन की प्रांतीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से सेकड़ो 51 घुमन्तु समाज वरिष्ठ समाज सेवी उपस्तिथ हुए
गाँधीभवन में मध्यप्रदेश विमुक्त घुमन्तु जनजाति संगठन की प्रांतीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से सेकड़ो 51 घुमन्तु समाज वरिष्ठ समाज सेवी उपस्तिथ हुए।उपस्तिथ वरिष्ट समाज जनों ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।सभी ने प्रस्ताव रखा कि हमारी समाज विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है शासन प्रशासन,सभी पार्टियां,विधायक,सांसद, मंत्री एव पार्टीयो के पदाधिकारी समाज का कोई सहयोग नही करते है न कोई सम्मान देते है न ही कोई योजनाओं का लाभ मिल रहा है।विमुक्त घुमन्तु कल्याण विभाग,मंत्रालय,अभिकरण हर वर्ष कई करोड़ो रूपये विकास के लिए जारी होता है परन्तु यह कहा जाता है जिसका कोई अता पता नही है जबकि कही भी किसी समाज के व्यक्ति को कोई लाभ नही मिल रहा है दर दर की ठोकरें खाते फिरते है।संविधान के अनुरूप न कोई अधिकार मिला न कोई मूलभूत सुविधाएं।आज भी हम समाज की मुख्यधारा से कोषों दूर है इसलिए सर्व सम्मति से निम्न लिखित निर्णय लिए गए है इन्ही निर्णयों के आधार पर आगे कार्य करेंगे:-
पारित प्रस्ताव:-
(1) विमुक्त घुमन्तु जनजाति की समस्त 51 समाजो को घुमक्कड़ से हटा कर अनुसूचित जनजाति ST में शामिल किया जाए।
अथवा
महाराष्ट्र पैटर्न पर सभी घुमन्तु समाज को शिक्षा एव शासकीय नोकरियो में 10% विशेष आरक्षण लागू किया जाए।
अथवा
शहरिया,कोल,भील,भारिया,बैगा जनजाति की भांति विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा दिया जाए।
(2) विमुक्त घुमन्तु जनजाति बाहुल्य विधानसभा मान्धाता,आगर मालवा,सारंगपुर,गरोठ, मनासा ऐसे 5 विधानसभा से SC आरक्षित विधानसभा आगर मालवा, सारंगपुर से घुमन्तु में शामिल SC की कालबेलिया समाज से एव अनारक्षित विधानसभा मांधाता, गरोठ, मनासा से OBC,JAN समाज जो घुमन्तु में भी शामिल है बंजारा समाज को पार्टी टिकिट दे।
यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द सभी घुमन्तु समाज के अध्यक्षों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा जी एव कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री एव प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ जी से इन पारित 2 बिन्दुवों को ले कर भेंट करेगा।मुख्यमंत्री जी के आश्वासन पर समय सीमा में आदेश हो एव दोनो पार्टी में से जो चुनावी घोषणा पत्र में बिंदु सामिल करेंगे एव टिकिट सहमति देंगे उसी पार्टी के साथ सभी 230 विधानसभा में पूरी समाज सहयोग करेंगे एव जो पार्टी हमारी पूरी नही करेगी उस पार्टी से सभी कार्यकर्ता त्यागपत्र सामूहिक देंगे।
निर्णय क्रमांक (3)
जब कोई पार्टी नही सुनेगी तो आगामी 20 अगस्त 2023 को भोपाल में महा सम्मेलन के साथ महारैली एक आमसभा आयोजित होगी जिसमें दोनो दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किया जाएगा एव वही वचन उनसे लिया जाएगा अन्यथा उसी दिन वही पर अनशन पर बैठेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी।
बैठक में समाज के प्रदेशाध्यक्ष एव पूर्व राज्यमंत्री नारायण सिंह बंजारा छिन्दवाड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष खन्नाराम नायक रायसेन,संगठन के महासचिव विक्रमसिंह चौधरी देवास,घुमन्तु युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रँगलसल भाटी राजगढ़,प्रदेश महामंत्री व बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राठौड़ खंडवा,कालबेलिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष सरदारनाथ राठौड़ आगर मालवा,गोलर समाज प्रदेशाध्यक्ष ललित गर्दे बालाघाट,जिलाध्यक्ष धुलसिंह खिंची शाजापुर,गोलर समाज जिलाध्यक्ष अरुण मानकर बालाघाट,लक्ष्मण सिंह बुधनी भोपाल,नेता जी दशरथ राठौर इंदौर,सुरेश भाटी नरसिंहगढ़,बंजारा समाज जिलाधक्षः हजारी लाल राजावत शाजापुर,छोटेलाल नेता जी देवास,नारायणसिंह खिंची शाजापुर,जिला अध्यक्ष तुलसीराम बंजारा राजगढ़,प्रदेश कोषाध्यक्ष जशवंत राठौड़ भोपाल,रमेश सिंह भोपाल,महिला अध्यक्ष मथुरा बाई,रुकमणी बाई,यशोदा बाई ओबेदुल्लागंज,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश लोहार भोपाल,जिलाधक्षः गोविंद बंजारा पन्ना,जिलाधक्षः दामोदर बंजारा दमोह,जिलाधक्षः ईश्वर सिंह अनूपपुर,जिलाधक्ष जवाहर सिंह डिंडोरी,जिलाधक्ष काशीराम चौहान छिन्दवाड़ा,शिक्षक जी पी पवार छिन्दवाड़ा,जिलाधक्ष गोपी बंजारा रायसेन,प्रचारमंत्री सौजी नायक रायसेन,रेखासिंह हरदीप सिंह चौहान भोपाल,पूर्व सरपंच कैलाश पटेल रायसेन,सुरेश सपेरा राजगढ़,श्रावण नाथ सुरेशनाथ सपेरा बैरसिया,जुझारनाथ रतलाम,चन्दननाथ सीहोर,सोनू भोपाल,सुमेर लोहार बलमपुर,हरिसिंह रायसेन,मोहन दायमा भोपाल आदि प्रमुख प्रमुख सेकड़ो समाज सेवी उपस्तिथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं