A description of my image rashtriya news मार्च महीने में घाघरला में कार्यवाही करने गई फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले प्रकरण के मुख्य आरोपियों में से एक और आरोपी को नावरा चौकी पुलिस ने किया गिरफ़्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मार्च महीने में घाघरला में कार्यवाही करने गई फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले प्रकरण के मुख्य आरोपियों में से एक और आरोपी को नावरा चौकी पुलिस ने किया गिरफ़्तार


//बुरहानपुर पुलिस//मार्च महीने में घाघरला में कार्यवाही करने गई फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले प्रकरण के मुख्य आरोपियों में से एक और आरोपी को नावरा चौकी पुलिस ने किया गिरफ़्तार।*


◆ *गिरफ्तार आरोपी प्रकरण के मुख्य आरोपी छतरसिंग का भाई है। प्रकरण में पुलिस द्वारा अब तक कुल 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।*


पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मार्च महीने में घाघरला में कार्यवाही हेतु गई फॉरेस्ट की टीम पर हमला कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हमले में मुख्य रूप से शामिल था। फॉरेस्ट टीम पर हमला करने वाले प्रकरण में थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 103/23 धारा 307, 353, 332, 186, 336, 337, 338, 324, 147, 148, 149 आईपीसी का दर्ज किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आज सुबह आरोपी *लक्ष्मण पिता रेमसिंह निगवाल निवासी मानकेरिया नवाड़ ग्राम बाकडी* को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लक्ष्मण मुख्य आरोपी छतरसिंग का भाई है। प्रकरण में कुल 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेपानगर निरीक्षक केपी धुर्वे, चौकी प्रभारी नावरा एएसआई अजेश जैसवाल, प्र.आर. सुखलाल मोरे , वसीम खान,आर. सिकदार देवड़ा व संतोष का सराहनीय कार्य रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.