A description of my image rashtriya news योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाएं'- आकृति महिला मंडल ने योग दिवस पर किया योग,प्रणोति सोनी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाएं'- आकृति महिला मंडल ने योग दिवस पर किया योग,प्रणोति सोनी


बुरहानपुर //राजूसिह राठौड़9424525101// 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आज भारत देश के साथ दुनिया भर के देशों में आयोजित हुआ। उसी कड़ी में बुरहानपुर जिले की आकृति योगा महिला 

मंडल ने भी योग दिवस पर सामुहिक योग किया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संचालिका प्रणोति सोनी ने कहा, "भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर 'योग' मानव शरीर की एक ऐसी जरूरत है, जिसके अभ्यास के हजारों फायदे हैं. योग दिवस के अवसर पर मेरी सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाएं."।

इस अवसर पर रूपा बेन पटेल ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मेरी बेटी पृथा पटेल को साइनस की प्रॉब्लम थी। लेकिन छ माह तक लगातार योगा क्लास में जाकर प्रणोति दीदी के मार्गदर्शन में योग किया जिससे आज उसका साइनस का प्रॉब्लम खत्म हो गया है। वही मोनिका जैन ने बताया कि पिछले एक माह से प्रणोति दीदी के मार्गदर्शन में योगा कर रही हैं जिससे मैं अपने आप को बहुत फिट महसूस कर रही है। आज के इस दौर में लाइफ स्टाइल बहुत ही अलग हो गई है जिसमे खान पान और रहन सहन बहुत बदल गया है । लेकिन हमे इस दौर में फिट रहना हो तो योग ही सबसे जरूरी हैं। इस लिए मेरा सभी से निवेदन है कि आप भी योग करें व निरोगी रहें। इस अवसर पर महिला मंडल की रूपा बेन पटेल, भारती सिंघानिया, काजल जैन, अंजू जैन,मोनिका जैन,जागृति बत्रा,विनंती पंसारी,वैशाली पंसारी,निकिता बागड़ी, रितु बागड़ी,अंशुल श्रॉफ,मुस्कान ठाकुर,शीतल मोदी,कोमल, साक्षी रॉय,श्रुति टांक उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.