एनएमओपीएस प्रदेश कौर कमेटी सदस्य एवं जिला संरक्षक प्रदेश अध्यक्ष संतोष दिक्षित के नेतृत्व में आज दरियापुर, शाहपुर, बमभाड़ा संकुल का दौरा किया गया
एनएमओपीएस प्रदेश कौर कमेटी सदस्य एवं जिला संरक्षक प्रदेश अध्यक्ष संतोष दिक्षित के नेतृत्व में आज दरियापुर, शाहपुर, बमभाड़ा संकुल का दौरा किया गया जिसमें 22 जून 2023 को होने वाली समापन महा रैली के आयोजन संबंध में सभी से चर्चा की गई जिसके अंतर्गत 2004 से बंद पुरानी पेंशन वरिष्ठता के साथ लागू हो हमें कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम योजना के अंतर्गत सबजवाब दिखाकर हमारे साथ धोखा हुआ है जिसके अंतर्गत सेवानिवृत्ति के समय पेंशन के रूप में मात्र 1000, 1500,2500 की राशि बुढ़ापे में पेंशन के रूप में मिलेगी जो की नाकाफी है बुढ़ापा गुजरना मुश्किल हो गया अंधकार जीवन हो गया जब एक देश एक विधान है तो एक देश एक पेंशन क्यों नहीं माननीय जनप्रतिनिधि पुरानी पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियों अधिकारियों को नहीं पेंशन दे रहे हैं इस प्रकार का पक्षपात ,भेदभाव अन्याय नहीं होना चाहिए इसी के लिए जन जागरण अभियान के अंतर्गत सभी कर्मचारी साथियों को बताया जा रहा है नई पेंशन और पुरानी पेंशन में कितना धोखा है माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन हो रहा है सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है पुरानी पेंशन पाना कर्मचारी साथी अधिकारियों का अधिकार है यह कोई अनुदान राशि अनुग्रह राशि या भिक्षा नहीं है जिसके कारण कर्मचारी जगत में आक्रोश है वोट फॉर ऑप्स का नारा दिया गया है जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश-प्रदेश प्रदेश में राज करेगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर जिला संयोजक विजय राठौड़ नई उररहमान अनिल सातव सदानंद कापसे पूनम महाजन शांताराम सोनी मीना मैडम विद्या महाजन कामिनी महाजन दीपाली चौधरी अजय ब्यूटे महिला मोर्चा की श्रीमती प्रमिला सागर ज्योति पाटील प्रीति अग्रवाल अलका महाजन ने आह्वान किया है सभी लोग 22 जून को होने वाली समापन रैली में अधिक से अधिक संख्या में सब परिवार पधार कर इस अन्याय के विरुद्ध अपनी आवाज उठाने में सहयोग प्रदान कीजिए कर्मचारी एकता जिंदाबाद भारत माता की जय*
कोई टिप्पणी नहीं