अनैतिक देह व्यापार में लिप्त युवक-युवती एवं कैफे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे कैफे संचालक के विरुद्ध लालबाग पुलिस ने किया प्रकरण पंजीबद्ध
बुरहानपुर पुलिस//पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस को कैफे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 22.06.23 की रात्रि में लालबाग पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की डेंटल कॉलेज के सामने हाईफाई चौपाटी कैफे संचालक द्वारा अपने संरक्षण में अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना पर लालबाग पुलिस टीम ने कैफे पर दबिश दी तो कैफे के अंदर एक युवती व एक युवक आपत्तिजनक अवस्था में मिले। कैफे की तलाश करते संचालक मिहिर उपरे के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। कैफे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त होने पुलिस द्वारा युवक व युवती तथा कैफे संचालक आरोपियों *(1)मिहिर पिता विनोद उपरे , उम्र 21 निवासी गुरसिख नगर, लालबाग (2)अतुल गोराडे निवासी राजघाट कॉलोनी कोतवाली (3) किरण काले निवासी राजघाट कॉलोनी कोतवाली* के विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 261/23 धारा 3,4,5,8 अनैतिक व्यापार(निवारण) अधिनियम 1956 का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा कैफे संचालक मिहिर उपरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं