वन परिक्षेत्र नावरा अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, सीईओ तथा वन समिति सदस्यों ने किये पौधे रोपित कलेक्टर ने बच्चों को वितरित किये फलदार पौधें
बुरहानपुर/23 जून, 2023/- हाथ से हाथ मिलायेंगे, ज्यादा से ज्यादा से वृक्ष लगायेंगे। जब होगे पेड़ सुरिक्षत तभी होगा हमारा भविष्य सुरक्षित। इसी संकल्प के साथ आज जिला प्रशासन द्वारा वनपरिक्षेत्र नावरा अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, वनमण्डलाधिकारी श्री विजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे सहित वन समिति के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास के साथ वन संरक्षण एवं सुरक्षा का संकल्प लेते हुए आज 500 से अधिक पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर ने पीपल का पौधा रोपित किया।
कलेक्टर ने पौधारोपण अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हर नागरिक को एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और पौधों का संरक्षण भी करना चाहिए। पौधे तो लगायेंगे ही और उसकी देखरेख भी अवश्य करें, ताकि वहीं पौधा बड़ा होकर हमें छाया एवं उत्पाद दे सकें। उन्होंने वन समिति को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी किया तथा कहा कि यहां पर किसी प्रकार अतिक्रमण ना होने दे। आगे आकर अपने क्षेत्र के संरक्षण में अहम भूमिका निभायें।
पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ को नहीं काटे। पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए पूर्णतः मुस्तैद है और निगरानी बनाये रखे हुए है। इसमें क्षेत्रवासियों का सहयोग भी आवश्यक है।
बच्चों को वितरित किये फलदार पौधें
डीएफओ श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधारोपण अभियान अंतर्गत संपूर्ण जिले में 9 लाख पौधे रोपित किये जायेंगे। पौधारोपण अभियान अंतर्गत कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बच्चों को फलदार पौधों का वितरण भी किया एवं पौधा रोपित करने का संदेश दिया। पौधारोपण अभियान अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत खकनार श्री सुरेश टेमने, वन विभाग का अमला तथा आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
टीप-फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफ संलग्न क्र- 1 से 8
-----------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे अंतरित
बुरहानपुर/23 जून, 2023/-जिले में गत माह आंधी-तूफान से हुई केला फसल नुकसानी की सहायता राशि का वितरण आगामी 1 जुलाई, 2023 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने दी। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअल रूप से सिंगल क्लिक के माध्यम से फसल नुकसानी प्रभावितों के खाते में सहायता राशि अंतरित करेंगे।
----------------------------------------------
मध्य प्रदेश ‘‘पर्यटन क्विज प्रतियोगिता‘‘ 2023
पंजीयन कार्य 8 जुलाई, 2023 तक टूरिज्म बोर्ड की वेबसाईट https://www.tourism.mp.gov.in/ किया जायेगा
बुरहानपुर/23 जून, 2023/- मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के समृद्धिशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से विद्यार्थीगणों को अवगत कराना तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘पर्यटन क्विज प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार समस्त जिलों में एक साथ एक ही तिथि पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके संबंध में पर्यटन विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
मध्य प्रदेश ‘‘पर्यटन क्विज प्रतियोगिता‘‘ के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा सहायक शिक्षक शा.उ.मा.विद्यालय लालबाग श्री संजय गुप्ता क्विज मास्टर रहेंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही समय-सीमा में कराना सुनिश्चित करें।
‘‘पर्यटन क्विज प्रतियोगिता‘‘ 2023 के लिए प्रतिभागी टीम/विद्यालयों का पंजीयन कार्य 8 जुलाई, 2023 तक टूरिज्म बोर्ड की वेबसाईट https://www.tourism.mp.gov.in/ पर ऑनलाईन किया जायेगा।
--------------------------------------
जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी बुरहानपुर में कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित
बुरहानपुर/23 जून, 2023/- जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम सीबीएसई बोर्ड द्वारा 21 जून, 2023 को घोषित कर दिया गया है। समस्त परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.nic.in अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय बुरहानपुर की वेबसाईट https://www.navodaya.gov.in/nvs/nvs school/burhanpur/en पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों का चयन उक्त परीक्षा में हुआ है, उनके अभिभावक प्रवेष पत्र के साथ, जवाहर नवोदय विद्यालय आकर प्रवेष हेतु आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 07325-299362 अथवा मो.न. 91315-53206/94255-69488 पर संपर्क कर सकते हैं।
--------------------------------------
एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन, 20 अभ्यर्थी हुए चयनित
बुरहानपुर/23 जून, 2023/- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बुरहानपुर मे ंएक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। प्राचार्य पी.एल.पुवारे ने जानकारी देते हुए बताया अप्रेन्टिसशिप मेले में जे.बी.एम. औरंगाबाद महाराष्ट्र द्वारा सहभागिता की गई। इस अवसर पर संस्थान द्वारा 20 अभ्यर्थी चयनित किये गये। जिन्हें 13 हजार 500 रूपये स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधायें प्रदान की जायेगी। इस दौरान आईटीआई कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्राचार्य एवं कंपनी के अधिकारियों द्वारा पौधे भी रोपित किये गये।
-------------------------------------
ष्मन की बातष् साझा कर लाड़ली बहने जीत सकेंगी पाँच हजार रूपये
एमपी माय गॉव पर प्रतियोगिता के लिये 5 जुलाई तक भेजें प्रविष्टि
बुरहानपुर/23 जून, 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों को स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ कर लगभग 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में 1209.64 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।
महिला बाल विकास विभाग, हितग्राही बहनो को अपने मन की बात को साझा करने का मौका दे रहा है कि अपने खातों में आए एक हजार रूपये का उपयोग कैसे कर रही है। यदि उनके मन की बात, समाज मे महिला सशक्तिकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में प्रेरणादायक होगी और उसका प्रस्तुतीकरण भी प्रभावी होगा, तो उसे सम्मानित किया जायेगा।
विभाग द्वारा लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये एक प्रतियोगिता का आयोजन <www-mp-mygov-in> पर किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियों को 5 हजार रूपये प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि विजेता लाड़ली बहनों के डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजी जाएगी। पोर्टल में प्रविष्टियॉं भेजने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।
प्रतियोगिता के नियम व शर्ते
प्रतियोगिता केवल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के लिये है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य होगा। पंजीयन क्रमांक के बिना प्रविष्टि को रद्द माना जाएगा। प्रतिभागी बहनों को अपने खातें में यह पैसा पाकर आपको कैसा लगा, आप इन पैसों का क्या कर रही है, लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में कैसे उपयोगी रहेगी, इन तीन बिन्दुओं पर अपनी मन की बात लिखना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी को प्रविष्टि के साथ अपना पूरा नाम, गाँव/शहर का पिनकोड, लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक और अपना मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से लिखना होगा। एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टियों का चयन और अंतिम निर्णय विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा। प्रविष्टियाँ विषय से संबंधित होना चाहिए, किसी भी तरह की अनुचित एवं आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग करने की स्थिति में प्रविष्टि रद्द कर दी जाएगी।
----------------------------------------------
सभी नगरीय निकायों में होगा आयुष्मान कार्ड वितरण
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समस्त निकायों में होगा
बुरहानपुर/ 23 जून, 2023/- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगामी 27 जून को शहडोल में आयुष्मान कार्ड वितरण और सिकल सेल ऐनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 का शुभारंभ किया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि इस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में भी आयोजित किया जायेगा। साथ ही प्रधानमंत्री के शहडोल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण निकायों में किया जायेगा।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आशा-उषा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नगारिकों को निकाय की ओर से कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी जायेगी और हितग्राहियों को कार्ड वितरित किये जायेंगे। वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने की विधि के बारे में भी समझाया जायेगा। कार्यक्रम में योजना के हितग्राही मंच से अपने अनुभव साझा करेंगे।
नगरीय निकायों को क्षेत्र के सार्वजानिक स्थलों पर आयुष्मान भारत हितग्राहियों के नामों की सूची चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक जिले में प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने वाले 3 नगरीय निकायों को जिला स्तर पर प्रशंसित किया जायेगा।
----------------------------------------------
प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को शहडोल में सिकल सैल एनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 का शुभारंभ करेंगे
बुरहानपुर/ 23 जून, 2023/-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर श्सिकल सैल एनीमिया मिशन-2047श् का शुभारंभ 27 जून को शहडोल में करेंगे। सिकल सैल एनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 के शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, आयुष मंत्रालय और राज्यों के प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल होंगे।
सिकल सैल एनीमिया एक प्रकार की अनुवांशिक बीमारी (जेनेटिक डिसआर्डर) है । माता और पिता दोनों में सिकल सैल के जीन होने पर उनके बच्चों में सिकल सैल बीमारी का होना स्वाभाविक होता है। सिकल सैल बीमारी में रोगी की लाल रक्त कोशिकाएँ हँसिए के आकार में परिवर्तित हो जाती हैं। हँसिए के आकार के ये कण शरीर के विभिन्न अंगों में पहुँच कर रूकावट पैदा करते हैं। इस जन्मजात रोग से ग्रसित बच्चा शिशु अवस्था से बुखार, सर्दी, पेट दर्द, जोड़ों एवं घुटनों में दर्द, सूजन और कभी रक्त की कमी से परेशान रहता है।
सिकल सैल एनीमिया 3 प्रकार का होता है। पहला प्रकार सिकल वाहक है। सिकल वाहक में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते और ऐसे व्यक्ति को उपचार की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन ऐसे व्यक्ति को यह पता होना चाहिये कि वह सिकल वाहक है। यदि अनजाने में सिकल वाहक दूसरे सिकल रोगी से विवाह करता है, तो सिकल पीड़ित संतान पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है।
दूसरे प्रकार के सिकल रोगी में सिकल सैल बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं। इन्हें उपचार की आवश्यकता होती है। सिकल बीटा थेलेसिमिया तीसरे प्रकार का सिकल सैल रोग है। बीटा थैलेसिमिया बीटा ग्लोबिन जीन में दोष के कारण होता है।
सिकल सैल बीमारी अनुवांशिक बीमारी है। सिकल सैल रोगी के साथ खाना खाने, साथ रहने, हाथ मिलाने अथवा गले मिलने से यह रोग नहीं होता। यह बीमारी केवल माता-पिता से ही बच्चों में आ सकती है। जिसे बचपन में यह बीमारी नहीं है, उसे आगे जिंदगी में कभी भी किसी भी तरीके से सिकल सैल की बीमारी नहीं हो सकती।
----------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं