आजादी के अमृत महोत्सव" के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत "स्वस्थ मन -स्वस्थ तन "अभियान
आजादी के अमृत महोत्सव" के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत "स्वस्थ मन -स्वस्थ तन "अभियान के तृतीय चरण में किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव या कॉमन यूज प्रॉब्लम जैसे डिप्रेशन ,एंजाइटी, पीर प्रेशर महावारी में स्वच्छता प्रबंधन, मूड डिसऑर्डर ,एंप्लोई वर्कप्लेस केरियर ,एग्जाम स्ट्रेस जैसे विषयों पर जागरूकता कार्य क्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला निंबोला में किया गया आठवीं से बारहवीं तक क्लास के छात्र छात्राओं को तथा स्कूल के स्टाफ को उपरोक्त बताए गए विषयों पर जानकारी पोस्टर, बैनर के माध्यम से जानकारी दी गई! कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरावस्था में होने वाले मानसिक परिवर्तनों एवं एवं मानसिक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कारणों तथा उसके उपचार एवं निदान के बारे में तथा टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबंध में जानकारी पहुंचाना ।इस कार्यक्रम में मन कक्ष प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र झडानिया ,डिस्टिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर( यूनिसेफ ) जिला बुरहानपुर के पद पर कार्यरत कुमारी हर्ष लता चौहान, मन कक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफीसर श्रीमती सीमा डेविड , नसिग् ऑफिसर प्रमिला जाधव एवं प्रदीप सपोर्टिंग स्टाफ के साथ-साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक गण श्रीमती अर्चना दीक्षित, प्रमोद सर अजय तिवारी सर एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं