युवा उत्सव का हुआ आयोजन सांसद के द्वारा युवाओं को अमृत काल के पंचप्रण के बारे में बताया गया
युवा उत्सव का हुआ आयोजन
सांसद के द्वारा युवाओं को अमृत काल के पंचप्रण के बारे में बताया गया
नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर के द्वारा जिला युवा उत्सव का आयोजन परमानंद गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम में किया गया । जिला युवा अधिकारी पंकज गोस्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए गए अमृत काल के पंच प्रण की थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें भाषण, फोटोग्राफी, कविता लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी ने युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रति पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उनके जीवन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए पंच प्रण क्रमश: विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता- एकजुटता एवं नागरिक कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी युवाओं के बीच में रखी । कोई भी समस्या आने पर युवाओं को घबराना नहीं है अपितु उसका डटकर सामना करना है।
विशेष अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के द्वारा युवाओं को कहा गया की वर्ष 2047 में जब भारत आजादी के 100 वर्ष मना रहा होगा तब आज ही की युवा पीढ़ी इस विकसित भारत का नेतृत्व करेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिए गए पंच प्रणो को लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य आज ही की युवा पीढ़ी का है। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए चित्रकलाओ की भी प्रशंसा कर युवाओं को शुभाशीष दिया। सांसद महोदय एवं अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान माइक्रोविजन एकेडमी राशि 5000 रुपए, द्वितीय स्थान वर्सेटाइल डांस एकेडमी राशि 2500 रुपए एवं तृतीय स्थान बोरगांव की टीम राशि 1250 रुपए प्राप्त किया गया । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम कोकाटे , फोटोग्राफी में प्रथम स्थान शुभम पगारे, कविता लेखन में प्रथम कविता पाटिल एवं चित्रकला में प्रथम स्थान दीपक बड़तकर ने प्राप्त किया । कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे, पूर्व महापौर अनिल भोसले, आदित्य प्रजापति, नरेंद्र शिंदे, वरिष्ठ समाजसेवी एवं जायंट्स फेडरेशन अधिकारी मध्य प्रदेश महेंद्र जैन एवं जायंट्स अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर फोजिया सोडा वाला एवं जायंट्स सदस्य सुमेर अली, नेपानगर जागृति कला केंद्र निदेशक मुकेश दरबार, गोपाल चौधरी, हर्षलता चौहान, राजेश काले, उमेश माहेश्री आदि उपस्थित रहे। संचालन हितेश शाह के द्वारा किया गया। सफल आयोजन में वॉलंटियर एजाज अंसारी, चेतन जाधव, आकाश महाजन, जयेश पाटिल का योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं