A description of my image rashtriya news लाडली बहना योजना के 455 स्वीकृति पत्र वार्ड के विट्ठल मंदिर मैं वार्ड पार्षद की अनुपस्थिति में वितरण किया गया.... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लाडली बहना योजना के 455 स्वीकृति पत्र वार्ड के विट्ठल मंदिर मैं वार्ड पार्षद की अनुपस्थिति में वितरण किया गया....


जिला बुरहानपुर  उपनगर लालबाग शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 47 में मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा  लाडली बहन योजना शुरू की गई थी  इनके तहत लाडली बहन योजना के जारी किए गए 455 बहनों के आवेदन पंजीयन किए गए थे पात्रता में आने वाली बहनों को वार्ड पार्षद श्रीमती मीना महेंद्र सुरवाड़े पारिवारिक कार्य से अनुपस्थित रही उनकी अनु  उपस्थिति  में सोमवार और मंगलवार को स्वीकृति पत्र त्यागी साहब सिंचाई विभाग, अनिल सारवान राज्य सहायक निरीक्षक, एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किंगे मैडम, शिंदे मैडम, इनके द्वारा 455 बहनों को स्वीकृति पत्र बहनों को बांटे गए स्वीकृति पत्र मिलते ही बहनों मैं खुशी की लहर नजर आई  सुनिए बहनों की जुबानी जिला बुरहानपुर से प्रीतम महाजन की विशेष रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.