A description of my image rashtriya news पुरानी पेंशन व्यवस्था एवं निजीकरण के खिलाफ़ यात्रा, NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू का बुरहानपुर आगमन क - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पुरानी पेंशन व्यवस्था एवं निजीकरण के खिलाफ़ यात्रा, NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू का बुरहानपुर आगमन क


6 जून 2023 को एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय बंधु  22 जून 2023 को बुरहानपुर पधार रहे हैं पुरानी पेंशन व्यवस्था एवं निजीकरण के खिलाफ यात्रा जो चल रही है उसका समापन बुरहानपुर में होगा इस संबंध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एनएमओपीएस के कोर समिति के अध्यक्ष प्रदेश सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दिक्षित लिपिक वर्गीय संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जिला संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफाक खान प्रदेश अध्यक्ष सैयद शहजाद अली शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री शांताराम निंबोरकर श्री धर्मेंद्र चौक से जिला अध्यक्ष एनएमओपीएस संयोजक श्री अनिल बाविस्कर बृजेश राठौर अपॉक्स के नंदू ठाकरे नईम अख्तर मंडी कर्मचारी महासंघ के श्री संतोष दलाल सदानंद कापसे शेख महमूद पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष अताउल्लाह खान आदि सभी ने उपस्थित होकर 22 जून को होने वाली समापन महारैली के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किया क्योंकि आयोजन बहुत बड़ा है जिसमें जिले भर से लगभग सपरिवार 10000 कर्मचारी शामिल होंगे विजय बंधु जी की समापन महारैली सर्वप्रथम ट्रांसपोर्ट नगर में स्वागत किया जाएगा गणपति मंदिर में आशीर्वाद लेकर गफूर जी खिलजी के दरगाह पर माथा टेक कर गुरुद्वारा में माथा टेक कर सिंधीपुरा बुधवारा इतवारा फव्वारा चौक भाई साहब की हवेली से होते हुए पांडू मल चौराहा से कमल टॉकीज से गांधी चौक इकबाल चौक अंत में बाबासाहेब अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माता को नमन कर समापन महारैली संभाषण के पश्चात भोजन व्यवस्था के बाद समाप्त की जाएगी इस प्रकार विचार किया गया आयोजन बहुत बड़ा है और सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है तन मन धन से  सभी साथियों सहयोग करना है बहुत बड़ा  कार्यक्रम है जिसमें सभी की जिम्मेदारी आवश्यक है उपरोक्त कार्यक्रम तय हुआ है संयुक्त मोर्चा के सभी जिम्मेदार प्रतिनिधि संपूर्ण संकुल का दौरा करेंगे सभी से समापन महारैली में न्योता दिया जाएगा जागरूक किया जाएगा सभी की हिस्सेदारी 100% हो अगर 100% पुरानी पेंशन चाहिए तो 100% इमानदारी से हिस्सेदारी भी होना चाहिए मेहनत भी करना पड़ेगी संपूर्ण भारत में रैली निकालकर हमारे बुरहानपुर में प्रवेश करेगी ऐतिहासिक रैली के शण देखने के लिए सभी लोग उपस्थित रहेंगे समापन महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सहपरिवार आप सभी आमंत्रित हैं सभी लोग तन मन धन से सहयोग करेंगे इसी आशा और विश्वास के साथ कर्मचारी एकता जिंदाबाद

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.