A description of my image rashtriya news हर्षित सिंह ठाकुर को AICC ने दी बड़ी ज़िम्मेदारी, नेपानगर विधानसभा का LMD समन्वयक बनाया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

हर्षित सिंह ठाकुर को AICC ने दी बड़ी ज़िम्मेदारी, नेपानगर विधानसभा का LMD समन्वयक बनाया गया


बुरहानपुर । कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे जी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, श्री केसी वेणुगोपाल जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी की अनुशंसा पर AICC के निर्देश पर गठित लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन के तहत नेपानगर विधानसभा का विधानसभा समन्वयक नियुक्त किया है। आपको बता दें कि लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन गठित करने का निर्णय गत वर्ष उदयपुर में आयोजित महाअधिवेशन में लिया गया था, जिसे लेकर यह नियुक्ति की गई है। 



श्री ठाकुर का लंबा अनुभव युवा कांग्रेस का रहा है और वो जमीनी स्तर के युवा नेता माने जाते है, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष से बूथ स्तर तक कार्य का अनुभव होने से यह महत्ती जिम्मेदारी दी गई है. ठाकुर ने इस जिम्मेदारी पर शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया है।  नेपानगर में हर्षित सिंह के परिवार का भी खासा वर्चस्व है जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है।  जो विधानसभा चुनाव में कारगर साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.