मार्च महीने में घाघरला में कार्यवाही करने गई फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले प्रकरण के 02 आरोपियों को नावरा चौकी पुलिस ने किया गिरफ़्तार
//बुरहानपुर पुलिस//
मार्च महीने में घाघरला में कार्यवाही करने गई फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले प्रकरण के 02 आरोपियों को नावरा चौकी पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
◆ *गिरफ्तार आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी है वहीं दूसरा आरोपी हमले में शामिल रहे मुख्य आरोपी छतरसिंग का भाई है। प्रकरण में पुलिस द्वारा अब तक कुल 19 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।*
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मार्च महीने में घाघरला में कार्यवाही हेतु गई फॉरेस्ट की टीम पर हमला कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमे से एक आरोपी मुख्य आरोपियों में शामिल था। फॉरेस्ट टीम पर हमला करने वाले प्रकरण में थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 103/23 धारा 307, 353, 332, 186, 336, 337, 338, 324, 147, 148, 149 आईपीसी का दर्ज किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आज सुबह आरोपीगण *(1) कोटवाल पिता हरदास मोरे, निवासी बाकडी (2)मिरालाल पिता रेमसिंग निगवाल निवासी बाकडी* को गिरफ्तार किया गया है। कोटवाल मोरे हमले में शामिल मुख्य आरोपी है, वहींं मीरालाल मुख्य आरोपी छतरसिंग का भाई है। प्रकरण में कुल 19 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेपानगर निरीक्षक केपी धुर्वे, चौकी प्रभारी नावरा एएसआई अजेश जैसवाल, प्र.आर. सुखलाल मोरे का सराहनीय कार्य रहा।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं