नागझिरी से राजघाट तक बनेगा रिवरफ्रंट होंगे नए उद्योग स्थापित सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
बुरहानपुर।आज संयुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर सुश्री भव्य मित्तल द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में बुरहानपुर जिले के विकास को और अधिक गति कैसे दें इस हेतु सुझाव लिए गए । बैठक में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, सांसद प्रतिनिधि श्री अनिल भोसले, श्री मनोज टंडन, भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील, श्री हर्षवर्धन सिंह चौहान आदि शामिल हुए।
*सांसद ने ताप्ती नदी के घाटों का जीणोद्धार, नवीन उद्योग, स्टेडियम, केला अनुसंधान केंद्र, डैम के निर्माण को लेकर दिए सुझाव*
खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,सांसद प्रतिनिधि श्री अनिल भोसले ने शहर के ताप्ती नदी के घाटों का जीणोद्धार, मोहना संगम पर डैम का निर्माण, नवीन स्टेडियम का निर्माण,केला अनुसंधान केंद्र , नए उद्योगों की स्थापना को लेकर सुझाव दिए। पर्यटन स्थल पहुंच मार्ग सहित इन स्थलों को विकसित करने की भी बात रखी गई । ताप्ती नदी के राजघाट घाट से नागझिरी घाट को रिवरफ्रंट की तरह विकसित किया जाएगा। यह सुझाव राज्य और केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। सांसद श्री पाटील ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, प्रदेश के मुखिया माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार सतत विकास की ओर अग्रसर है पूरे देश में मंदिरों का जीर्णोद्धार हो रहा है, नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं।इसी कड़ी में जिले के विकास को और अधिक गति से आगे कैसे बढ़ाये यह प्रयास किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं