rashtriya news सफाई व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त ने व्यस्त बाजार का किया का भ्रमण। रोड़ पर अतिक्रमण एवं गंदगी करने वालो का करें स्पॉट फाईन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सफाई व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त ने व्यस्त बाजार का किया का भ्रमण। रोड़ पर अतिक्रमण एवं गंदगी करने वालो का करें स्पॉट फाईन


बूरहानपुर -स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को देखते हुऐ नगर निगम  हुआ सख्त  आज सोमवार को नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव व्दारा शहर के सबसे व्यस्तम  बाजार मंडी बाजार इकबाल चौक आदी क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर निरीक्षण किया सभी दुकानदारो से समझाईस दी गई की आप भी हमारे साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे हमारा साथ देवे में तभी हम नंबर 01 बनेगे शहर को नंबर एक बनाने के लिए नगर पालिक निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा शहर के वार्डों में प्रतिदिन प्रातः कालीन, दोपहर एवं रात्रिकालिन सफाई व्यवस्था के निरीक्षण हेतु भ्रमण कर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। तथा अधिकारियो को भी वार्डो में भ्रमण कर गन्दगी करने वालो एंव डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ स्पॉट फाईन करने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके है |इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम टीम बनाकर सम्पूर्ण एरिया में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।,निरिक्षण के दौरान समझाइश दी गई  बताया की  दुकान के सामने गंदगी पाये जाने तथा डस्टबिन नहीं रखने  पर  निगम की टीम द्वारा  स्पॉट फाइन कर चालानी कार्यवाही की जायेगी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर  नगर निगम निरंतर अभियान चला रहा है आप सबकी जन भागीदारी से हम स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 मे प्रथम स्थान पा सकते है टीम के साथ नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, निगम के सेक्टर अधिकारी अशोक गोडी़याले व अजय कनाड़े सहीत निगम कर्मचारी उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.