rashtriya news झंडा ऊंचा रहे हमारा - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

झंडा ऊंचा रहे हमारा


बुरहानपुर जिले के राजवीर सिंह कानावत ने शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, बुरहानपुर जिले का राजगीर देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बुरहानपुर का नाम रोशन किया है, जर्मनी मे बुरहानपुर जिले का किया नाम रोशन, जर्मनी में हो रही इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में राजवीर ने सिल्वर मेडल जीता जिसके लिए उनको शहर के अनेक लोगों ने दी बधाई ।



 इंटरनेशनल शूटींग चेम्पीयनशीप जर्मनी मे हो रहे इवेन्ट 29 अप्रैल से 9 मई तक राजवीर ने 10 मीटर पिस्टल टीम इवेन्ट में सिल्वर मेडल जीता। राजवीर अभी जागरण लेक यूनिवर्सिटी भोपाल में अध्यनरत है। इससे पहले भी 2021 में डेली कालेज इंदौर में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 10 मीटर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता था राजवीर ने 10 वी तक की पढ़ाई निजी स्कूल स्कूल बुरहानपुर से की आगे की पढ़ाई डेली कालेज इंदौर से की, अभी फिलशल शुटींग एकेडमी भोपाल से तैयारी कर रहा है। जिन्होंने बुरहानपुर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। जर्मनी में 29 अप्रैल से 9 मई तक आयोजित चैंपियनशिप में कानावत परिवार की बेटा राजवीर ने सिल्वर मैडल जीतकर अपनी देश के साथ-साथ जिले का नाम एक बार फिर से खेल जगत में बुलंदियों पर पहुंचा दिया। राजवीर सिंह बुरहानपुर जो फिलहाल अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले दरियापुर में रहता है।

बाईट01:राजवीर सिंह कानावत,पिस्टल चैंपियन।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.