विश्वमांगल्य सभा मालवा प्रांत की कार्यकारिणी का हुआ गठन श्रीमती पाटिल को मालवा प्रांत की उपाध्यक्ष पद पर किया मनोनयन को..........
बुरहानपुर......... मां ताप्ती नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर* मे गत दिनों दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल 2023 को ब्रह्मपुर (बुरहानपुर) में विश्वमांगल्य सभा का द्विदिवसीय प्रांत स्तरीय* बैठक का *उद्घाटन प. पू. सभाचार्या सौभाग्यवती रेणुका माई, राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखादेवी खंडेलवाल* इनकी *गरिमामय पावन* उपस्थिति मे *होटल राधे कृष्ण* बुरहानपुर में संपन्न हुआ | इस *बैठक* में *राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. वृषाली जी जोशी, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री मा. पूजा जी देशमुख तथा गायत्री जी लोमटे* इनकी *प्रमुख उपस्थिती रही | इसी *बैठक* मे *मालवा प्रांत की कार्यकारिणी का गठन* किया गया जिसमे *सर्वसम्मति* से *बुरहानपुर नगर* की *श्रीमति जयश्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल{पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष} को मालवा प्रांत उपाध्यक्ष मनोनीत* किया गया है। *विश्वमांगल्य सभा की सैद्धांतिक* भूमिका*, *कार्यपद्धती*, *कार्य विस्तार एवं आगामी कार्ययोजना* इन विषयों पर *बैठक में विचार विमर्श* हुआ | *बैठक* में *मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सूरज डामोर*, *संगठन मंत्री पूजा जी पाठक*, *प्रांत संयोजिका सुनीता पाटील* इनका भी मुख्य रूप से सराहनीय सहयोग रहा |
बैठक के समापन सत्र में प. पू. सभाचार्य श्रीजितेंद्रनाथ महाराज* इनका पावन सान्निध्य तथा आशीर्वचन* प्राप्त हुआ | इस देश में तेज-ओज* को निर्माण करने वाले, *पुरुषार्थ को जन्म देनेवाले*, *पराक्रम का इतिहास* रचने वाले परिवार संस्था* की "आदिशक्ति" घर का "मातृस्थान है, इन्हीं शब्दों के साथ *स्वामी श्रीजितेंद्रनाथ महाराज जी* ने *नव-निर्वाचित मालवा तथा मध्य भारत प्रांत कार्यकारिणी को बधाईयाँ दी| इस अवसर पर बुरहानपुर की *मा. जयश्री जी पाटील इन्हें मालवा प्रांत उपाध्यक्ष का दायित्व* सौंपा गया | बैठक को सफल बनाने में बुरहानपुर की नगर कार्यकारिणी ने प्रयास किया |
कोई टिप्पणी नहीं