A description of my image rashtriya news तपती गर्मी में पंछियों के जीवन हेतु उन्हें पानी उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

तपती गर्मी में पंछियों के जीवन हेतु उन्हें पानी उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी


बुरहानपुर नि.प्र- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं श्री आशुतोष

शुक्ल सचिव, जिला दिधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर द्वारा जिला न्यायालय बुरहानपुर के प्रांगण में प्यासे

पंछियों के लिए वृक्षों पर पानी के सिकोरे लगाये गये। गर्मी के मौसम में कई पशु-पक्षी पीने के पानी के अभाव

में प्यासे रह जाते है एवं पीने के पानी के अभाव में दम तोड़ देते है।

माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती आशिता श्रीवास्तव ने व्यक्त किया

कि जिले में अप्रैल से जून माह के समय में गर्मी का भीषण प्रकोप रहता है। मानव खुद के लिए और पालतू

पशुओं के लिए तो पानी का प्रबंध कर लेता है परंतु पंछियों को अपना दाना-पानी खुद ही दूढना पड़ता है।

कई पंछियों की दाना-पानी के आभाव मे मृत्यु हो जाती हूँ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपील करता है कि सभी आम नागरिकों को आगे बढ़कर अपनी

सुविधानुसार पंछियों के लिए इस तपती गर्मी में पेड़ों या ऐसे स्थान जहां पर पंछियों का आना- जाना लगा

रहता है वहां मिट्टी के सिकोरों को लगाकर उनमें पानी भरकर प्यासे पंछियों की सहायता कर सकते है।

उक्त अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष श्री मनोज मेहरा, सचिव श्री विनोद काले,

सह सचिव श्री भूपेन्द्र जूनागड़े, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कोरावाला, श्री संतोष देवताले एवं अन्य अधिवक्तागण

उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.