A description of my image rashtriya news बंजारा समाज के 12 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 16 जोड़ों का होगा विवाह,बंजारा समाज के धर्म गुरु संत बाबूसिंह महाराज होंगे शामिल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बंजारा समाज के 12 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 16 जोड़ों का होगा विवाह,बंजारा समाज के धर्म गुरु संत बाबूसिंह महाराज होंगे शामिल


बुरहानपुर//बंजारा समाज के 12 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 16 जोड़ों का होगा विवाह,बंजारा समाज के धर्म गुरु संत बाबूसिंह महाराज होंगे शामिल



अक्षय तृतीया पर ग्राम बोदरली के सीतापुर रोड़ पर बंजारा समाज का 12 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हो रहा है।जिसमें कुल 16 जोड़े रिश्ते की डोर में बंधेंगे।सामूहिक विवाह सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अरुण पवार ने बताया कि इस बार 16 जोड़ों का विवाह लगने जा रहा है। सर्वप्रथम सम्मेलन में सुबह 8 बजे गुरुनानक देव जी की अरदास,8.30 बजे भांग घुघरी,9 बजे भोजन प्रारंभ,12.5 बजे विवाह मुहूर्त,12.30 बजे समधी मिलाप,1 बजे आशीर्वाद एवं आशीष वचन,आभार प्रदर्शन,1.30 बजे बिदाई का कार्यक्रम रखा गया है।बंजारा समाज पहली बार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने जा रहा है।सम्मेलन में ,बंजारा समाज के स्वर्गीय संत रामराव बाबू के कृपा पात्र शिष्य 

बंजारा समाज के धर्म गुरु  पवित्र तीर्थ स्थान पोहरादेवी के गादी पति संत बाबू महाराज सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधु को आर्शीवाद देने आ रहे है।

बंजारा समाज पिछले 12 सालों से जिला स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कर रहा है।जिसका उद्देश्य खर्चीली शादी को रोकना,दहेज प्रथा पर रोक,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.