पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बाकडी निवासी फरार वन अतिक्रमणकारी आरोपी मन्नू पिता रामा भील की गिरफ्तारी पर किया गया 50 हज़ार का ईनाम घोषित।
बुरहानपुर पुलिस// राजू सिंह राठौड़//पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बाकडी निवासी फरार वन अतिक्रमणकारी आरोपी मन्नू पिता रामा भील की गिरफ्तारी पर किया गया 50 हज़ार का ईनाम घोषित।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना नेपानगर के विभिन्न अपराधों में वन अतिक्रमणकारी आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार दबिशें दे रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वन अतिक्रमण में लिप्त रहे फरार आरोपी *मन्नू पिता रामा भील, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बाकड़ी* की गिरफ्तारी पर *50,000* का नक़द ईनाम घोषित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं