दाऊदी बोहरा समाज द्वारा ईद मनाई गई
बुरहानपुर// राजू सिंह राठौड़//शुक्रवार को दाऊदी बोहरा समाज द्वारा धूमधाम से ईद मनाई गई सभी समाज जन द्वारा और बच्चों द्वारा 30 रोजे करने के बाद आज के दिन दाऊदी बौहरा समाज द्वारा ईद मनाई गई दाऊदी बोहरा समाज की 16 मस्जिदों में अलग-अलग नमाज अता की गई जिसमें सभी समाज जन बच्चे सभी लोगों ने पुरखुलूस से नमाज अदा की और साथ ही सुबह- 6:00 बजे नजमी मस्जिद में शहर आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला की सदारत में खुतबे की नमाज अदा की गई सभी समाज जनों ने नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी और पूरे जोश के साथ ईद मनाई गई सभी मस्जिदों में सभी समाज जन के लोग शामिल हुए यह जानकारी देते हुए समाज के जनसंपर्क समिति मीडिया के प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि इस ईद के मौके पर विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भैया मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव श्री अजय रघुवंशी मुन्ना यादव जी दिनेश शर्मा जी कमलेश शाह जी बुरहानपुर शहर अध्यक्ष रिंकू टेक जी शहर आमिल शेख सैफुद्दीदिन भाई साहब और दरगाह हकीमी के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई एवं असिस्टेंट मैनेजर शेख मुस्तफा भाई उज्जैनी से और समाज जनों से मिलकर ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी इस मौके पर श्री कयूम भाई सेरूरी मुल्लाह जफर भाई खान बहादुर हुजैफा मुलायम वाला मुर्तजा मन्नान। आदि समाज जन मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं