A description of my image rashtriya news आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का हुआ आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का हुआ आयोजन


बुरहानपुर//राजूसिह राठौड़//इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल ने कहा कि आयुष चिकित्सा पैथी बहुत ही कारगर व  जीर्ण रोगों को समूल नष्ट करने वाली स्थायी चिकित्सा पद्धति है। आयुष के अंतर्गत तीनो पैथी आयुर्वेद,होम्योपैथी,unani  पैथी  पद्धति द्वारा जटिल बीमारियों जैसे नाक, कान, श्वास, एलर्जी, चर्मरोग, हड्डीयों के रोग, पेट की बीमारियों का उपचार व घरेलू नुस्खों द्वारा रोगों की रोकथाम के लिए परामर्श व ईलाज व वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच एंव चिकित्सा व खून की कमी संबंधित नियंत्रण एंव सुझाव व शिविर में आने वाले सभी रोगियों को  आयुर्वेदिक,  होम्योपैथिक यूनानी औषधियां आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क वितरित की जाती है।  डॉ. एजाज अहमद अंसारी ने बताया कि होम्योपैथिक पद्धति से सभी असाध्य रोगो की चिकित्सा एवं परामर्श, जोड़ो के दर्द का  ईलाज, प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी, स्वास्थ्य रहने के लिए खान-पान व रहना सहन के नियमों की जानकारी, योग व प्राणायाम से तन और मन के स्वास्थ रखने हेतु जानकारी, मातृत्व एवं शिशु चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर मे 416 रोगियों का   नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण  किया गयातथा नि:शुल्क  औषधियां वितरण की  गई।


शिविर मे आयुष विभाग से डॉ शांतिलाल भिलावेकर, डॉ महेन्द्र सिंगोरिया, डॉ एजाज अंसारी, ,डॉ वर्षा, विजया दवे, कमल राठौर, वसीम बेग,राधाकिशन मुजालदे  ने अपनी सेवाएं दी साथ ही,, स्थानीय पार्षद श्री भरत मराठे, नगर निगम के कर्मचारी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का शिविर मे सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.