A description of my image rashtriya news कर्मचारी संगठनों में जताया आक्रोश परामर्श दात्री बैठक में नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कर्मचारी संगठनों में जताया आक्रोश परामर्श दात्री बैठक में नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी


बुरहानपुर//स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल बुरहानपुर जिला अस्पताल की  स्वास्थ्य विभाग ने परामर्श दात्री मीटिंग का आयोजन  किया गया ।संबंधित स्वास्थ्य विभाग  एवं कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में परामर्श दात्री मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पदस्थ कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित संयुक्त मोर्चा के  अपाक्स के जिला अध्यक्ष राजेश सावकारे ठाकुर हेमंत सिंह जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ राजेश साल्वे  अनिल बाविस्कर सदानंद कापसे शेख महमूद राज्य कर्मचारी संघ के श्री दिलीप इंगले सुरेश पवार संजय चौधरी सभी ने भाग लिया परामर्श दात्री मीटिंग सीएमएचओ डॉ राजेश सिसोदिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित बैठक की कार्रवाई की शुरुआत में ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बैठक में सभी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं होने के कारण आपत्ति दर्ज कराई सभी कर्मचारी संगठन में बैठक की सूचना सभी कर्मचारी संगठन को नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया राजेश साव कारे   पालन प्रतिवेदन नही होने पर आपत्ति जताई सभी   कर्मचारी संगठनों ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाएं सभी ने एक सुर से मांग की कि पिछली बैठक का लेखा-जोखा अभीवेदन प्रस्तुत नहीं किया  मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिसोदिया द्वारा बैठक में नहीं आने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस देने की बात कही गई और आश्वासन दिया गया कि अगले बैठक मैं सभी को रम पूरे किए  जायेगे अगली बार जब भी बैठक हो पिछला प्रतिवेदन चाहिए आने वाली बैठक में कर्मचारी की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी अधिकारी उपस्थित हो सभी ने नहीं उपस्थित होने वाले अधिकारियों की निंदा की एवं चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से इस प्रकार नहीं होना चाहिए अंत में सीएमएचओ द्वारा पर समर्थन जताते हुए बताया कि मैंने सभी को निर्देश दिया था समझ जाते बैठक में उपस्थित होने का पत्र भी जारी किया लेकिन वह लोग नहीं आए मेरी नहीं सुनते मैं भी लाचार हूं जब सीएमएचओ साहब अपनी लाचारी व्यक्त कर रहे हैं तो किस प्रकार कर्मचारियों की समस्या दूर होगी इस प्रकार से सभी लोगों ने परामर्श दात्री बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए एवं निंदा प्रस्ताव पारित कर नारे लगाकर आक्रोश जताया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.