A description of my image rashtriya news ग्राम पंचायत के युवा उपसरपंच की अच्छी पहल स्कूल को - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम पंचायत के युवा उपसरपंच की अच्छी पहल स्कूल को


बुरहानपुर । ग्राम पंचायत के युवा उपसरपंच  की अच्छी पहल स्कूल को दिए 50 बेंच भेंट  बुरहानपुर जनपद की ग्राम पंचायत मालवीर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम चोण॑डी में  माध्यमिक और प्रायमरी स्कूल में  छात्र ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करतें थे लेकिन मालवीर के युवा उपसरपंच बलवंत सिंह पाटील ने देखा की यह हमारे  स्कूल के बच्चे अब जमीन पर नहीं बैठेंगे इसलिए उन्होंने  उपसरपंच बनने के बाद से निर्णय लिया था की सबसे पहले शिक्षा को लेकर काम करेंगे  बलवंत सिंह पाटील ने  बताया मैनै बहुत पहले सोचा था  छात्राओं को बैठने के लिए बेच देंगे आज हमने 50 बेंच दिए और अभी   बाकी रहे  छात्र उनके लिए भी   बहुत जल्दी बेंच हम स्कूल को देंगे  ताकि कोई भी छात्र जमीन पर ना बैठे  बेंच पर बैठकर  अन्य शहरों की तरहां हमारे गांव के स्कूल में पढ़ाई करें    सरपंच भूर सिंह  ने बताया स्कूलों में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी   शिक्षक प्रमोद पाटिल ने बताया बहुत अच्छी पहल है हमारे  क्षेत्र में पहली बार पंचायत की और से 50 बेंच दिए गये   ग्राम के नारायण चौहान  ने बताया बेंच मीलने से  छात्राओं ने भी बहुत खुशी जाहिर की है 

इस मौके पर  प्रकाश राठोड़, इंदलसिंह  राठोड़,  कैलाश भिलाला , शिक्षक भारत सिंह पाटील,  सचिव राजू  ठाकरे सहित स्कूल स्टाफ और ग्रामीण मौजूद है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.