A description of my image rashtriya news पति पर पत्नी की हत्या का आरोप - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पति पर पत्नी की हत्या का आरोप


पति पर पत्नी की हत्या का आरोप

: बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, यह आरोप परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, शिकारपुरा थाने में मामला दर्ज ।

:   शिकारपुरा स्थित सुमैया बानो पति इमरान निवासी शिकारपुरा,पारिवारिक विवादों के चलते पति और पत्नी में विवाद चला करता था  महिला के परिजनों ने बताया कि  जवाई इमरान अक्सर पैसे की मांग करता था, मैंने बीस हजार भी दिए किंतु फिर भी पैसे की हमेशा मांग करते रहता था कभी प्लाट तो कभी नगद रुपए मांगता था,9 महीने पूर्व ही महिला की हुई थी शादी,मृतक महिला के भाई रिजवान ने भी बताया कि मेरी बहन के साथ अक्सर मारपीट करते रहता था।

कमरू निशा, मृतक की माँ,।


 रिज़वान, मृतक महिला का भाई ।

 वॉइस ओवर02:  जब इस संबंध में तहसीलदार मंजू डाबर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि

मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है, मामले की जांच पुलिस कर रही है।

 मंजू डाबर, तहसीलदार।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.