A description of my image rashtriya news शाला वार्षिक उत्सव में बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुति खेल उत्सव के साथ प्रतियोगी को दिया पुरस्कार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शाला वार्षिक उत्सव में बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुति खेल उत्सव के साथ प्रतियोगी को दिया पुरस्कार


बुरहानपुर:-लालबाग एजुकेशन सोसायटी उच्चतर माध्यमिक शाला में वार्षिक उत्सव मनाया गया इसमें बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति डांस, गीत, गजल, मिमिक्री कर दी वही केजी से लेकर कक्षा 5 वी कक्षा के बच्चो ने रंगोली, कुर्सी रेस, ड्राइंग प्रतियोगीता, नींबू रेस, 100 मीटर, 50मीटर दौड़ सहित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। नींबू रेस (बालक) में प्रथम रोहित खरात, सेकंड रूपेश दिलीप, तीसरा दुर्गेश सोनार, बालिका वर्ग में आराध्या जितेंद्र सोनी, पूनम रविंद्र जुमडे, तेजस्वी संजय पूर्णे रहे, मटकी फोड़ में काव्या, प्रणय, ताइक शेख, बालिका वर्ग में खुशी, गरीमा, इच्छा, रंगोली में ओजस्वी, आयुषी, सौम्या, 100 मीटर बालक वर्ग  रेस पवन, तुषार, चेतन, 50 मीटर अंग्रेजी माध्यम सेक्शन अनुष्का, वंशिका, प्रणव, रहे 50, मीटर हिंदी माध्यम खुशी, कल्याणी, माही, क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे, चित्रकला मे महिमा मनोज प्रथम, वंशिका सुरेश द्वितीय, योगेश सतीश तृतीय, कुर्सी रेस तुषार, आयुषी, गौरव, फैंसी ड्रेस बालिका वर्ग सौम्या, काव्या, हर्षदा प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे बालक वर्ग में वेदांत, श्रेयस, धनराज, एलीशा रहे प्रतियोगिता में पुरूस्कार प्राप्त  प्रतियोगीयो को समिती सदस्य श्री प्रकाश गुप्ता  ने पुरुस्कार प्रदान किए, वार्षिक उत्सव में बालक, बालिकाओं के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने जल ही जीवन है, जल बचाने की शपथ ली पुरस्कार का वितरण रुद्रेश्वर एंडोले समाज सेवी, आशीष शुक्ला वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 43, करण चौकसे ब्यूरो ने प्रदान किए। कार्यक्रम में गणेश पवार सर सुनील ओझा सर उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ओझा सर ने किया व आभार व्यक्त करते हुए जगन्नाथ सूर्यवंशी सर ने बच्चो को पढ़ाई करने, वार्षिक पेपर की तैयारी करने की सीख देते हुए माना।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.