व्यस्त जीवन ,मस्त जीवन व् स्वस्थ्य जीवन मानसिक त्रास से बचने का प्रमुख उपाय है l
बुरहानपुर नि.प्र.- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय बुरहानपुर, जिला स्वास्थ्य विभाग बुरहानपुर,जायंद्स ग्रुप ऑफ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में बुरहानपुर जिले के उपनगर लालबाग में स्थित रोटी बैंक वृद्धाश्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त तत्वाधान में वर्तमान समय की गंभीर समस्या मानसिक आघात जैसे विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग बुरहानपुर से इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र झंडारिया , जायंट्स फेडरेशन 7 मध्यप्रदेश के फेडरेशन अधिकारी एवं पेरालिगल वोलेनटियर महेंद्र जैन , जायंट्स अध्यक्ष व् पेरालिगल वोलेनटियर डॉ फौजिया सोडावाला ,जनजाग्रति संस्था अध्यक्ष डॉ. हर्ष वर्मा , मनकक्ष प्रभारी सिस्टर सीमा डेविड, नर्सिंग ऑफिसर प्रमिला जाधव , जायंट्स व् जनजाग्रति सदस्य व् पेरालिगल वोलेनटियर डॉ अशोक गुप्ता , सदस्य शोभा चौधरी , रोटी बैंक मेनेजर संजय शिंदे , श्रीमती श्रीमती सुरेख शिंदे के साथ साथ वृद्धाश्रम में निवासरत आदरणीय वृद्धजन उपस्थित थे l
कार्यकम को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी, डॉ.देवेन्द्र झण्डारियां ने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में मानसिक रूप से किसी प्रकार से अस्वस्थ व्यक्ति सम्पर्क साधकर या यहाँ पर आकर जांच कराकर अपना इलाज निशुल्क प्राप्त कर सकता है l इस संबंध में शासन द्वारा संचालित टेली मानस कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ साथ आपने बताया की किसी प्रकार का संकोच मन में न धारण करते हुए आप खुले मन से अपनी समस्या बतलाकर समाधान पा सकते है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी पैरालीगल वॉलेन्टियर्स व जायंट्स फेड़रेशन ऑफिसर महेन्द्र जैन ने कहा कि जिस उम्र के दौर पड़ाव से हम सभी लोग गुजर रहे है क्योकि शासन भी मानता है की 58 या 60 वर्ष के उम्र के बाद पुरुष या महिला को वृद्धजन की स्थिति में माना गया है l इस स्थिति में हम सभी को व्यस्त रहकर मस्त रहकर स्वस्थ्य जीवन जीना चाहिए जिससे की इस उम्र में आने वाले विचारो से हम मुकाबला कर मानसिक त्रास जैसी बीमारी से बच सकते है l
कार्यक्रम के अंतर्गत मन कक्ष की अधीक्षिका सीमा डेविड ने बताया की वृद्धावस्था में होने वाली बिमारिया उनके उपचार निदान से सम्बंधित जानकारी कक्ष में आकर परामर्श पाकर आप अपनी समस्त समस्याओ व् जिज्ञासाओ का समाधान परमर्श के जरिये प्राप्त कर स्वस्थ्य जीवन जी सकते है l कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जिला अस्पताल की मन कक्ष की प्रभारी सीमा डेविड ने किया व् माना l उपरोक्त जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग बुरहानपुर द्वारा दी गई l
कोई टिप्पणी नहीं