घाट चालू करने की मांग
बुरहानपुर जिले में रेत का ठेका हो चुका है इसके बावजूद आज तक घाट प्रारम्भ नही हुए है जिससे रेत कारोबार से जुड़े लोगो के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो चुका है अब ट्रेक्टर संचालकों ने कलेक्टर कार्यालय पहुचकर रेत के घाट चालू करने की मांग की है यह घाट बंद होने से जिले के करीब 20 हजार परिवार प्रभावित हो रहे है इन परिवारों के लिए अपना पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है जिससे त्रस्त होकर न्यू ताप्ती ट्रेक्टर संचालक एसोसिएशन के सदस्यों ने ज्ञापन सौप कर रेत के घाट चालू करने की मांग करते हुए एडीएम शेलेन्द्र सिंह सोलंकी को ज्ञापन सौपा वही इस संबंध में एडीएम ने कहा कि खनिज विभाग के अधिकारी से चर्चा कर घाट चालू करवाया जाएगा चुकी ठेका हो चुका है और अब ज्यादा समान बंद नही कर सकते इसलिए जल्द से जल्द घाट प्रारम्भ कर दिए जाएंगे।
बाइट 01:- मससु, अध्यक्ष ट्रेक्टर संचालक।
बाइट 02:- शेलेन्द्र सिंह सोलंकी, एडीएम।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं