ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना के क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात
बूरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भेंट कर ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया।
भेंट के दौरान श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बुरहानपुर और मध्यप्रदेष सहित महाराष्ट्र की जीवन रेखा ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए योजना के जमीन पर क्रियान्वयन किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने की बात कही। श्री चौहान ने कहा कि ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सामुहिक प्रयास से इस महती परियोजना को जल्द ही जमीनी स्तर पर उतारने के लिए हम महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर मूर्तरूप दिलाने हेतु कटिबद्ध है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मध्यप्रदेश में 15 माह की कांग्रेस की सरकार व महाराष्ट्र में भाजपा सरकार न होने के कारण सभी विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे। वहीं महाराष्ट्र में ऐसी स्थिति निर्मित हो गई थी। इसमें ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना में विलंब हुआ। केंद्र के साथ-साथ मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में पुनः भा.ज.पा.की सरकारें बन गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी के प्रयासों से यह परियोजना निश्चित की मूर्तरूप लेंगी।
श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि यह परियोजना देश व दुनिया की एक अभिनव एवं अजूबी परियोजना होने वाली हैं। इस परियोजना में महाराष्ट्र के धारणी से ताप्ती नदी के दोनों कछार से नहरे बननी है। दोनों ओर की नहरे ताप्ती कछार में स्थित भूभ्रंश (फॉल्ट) के नजदीक से गुजरने वाली है तथा इन नहरों के माध्यम से कंट्रोल्ड भूजल पुनर्भरण प्रस्तावित हैं। पुनर्भरण संरचना भू स्तर को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडबल्यूबी) के वैज्ञानिक निर्धारित करेंगे। इस प्रकार भूगर्भ की संरचना का आधार लेकर लगभग 90 हजार करोड़ लीटर (31 टीएमसी) पानी का हर वर्ष पुनर्भरण होना हैं। भारत सरकार के निर्देश पर एवं मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र दोनों के निरंतर प्रयास से वापकोस नई दिल्ली कार्यालय द्वारा डीपीआर तैयार कर दिया गया है।
केंद्र के साथ-साथ वर्तमान में मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र में पुनरू भाजपा की सरकारें बन गई है। मेरा विश्वास है कि निश्चित ही आपके नेतृत्व में यह योजना स्वीकृत हो साकार रूप ले सकेगी।
श्रीमती चिटनिस ने इस योजना का प्रजेंटेशन जल संसाधन विभाग एवं आगामी कार्ययोजना तापी पाट बंधारे विकास महामंडल जलगांव महाराष्ट्र (तापी इरिगेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के कार्यकारी संचालक (एक्सजिकेटिव्य डायरेक्टर) इस प्रजेंटेशन की दृष्टि से सक्षम प्राधिकारी होंगे, इनकी उपस्थिति में देखा जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया, जिससे योजना को मूर्तरूप मिल सके।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने परियोजना के संबंध में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट जी संबंधित उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की।
दिनांक:- 21 दिसंबर 2022
01
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं