A description of my image rashtriya news संविदा स्वास्थ्य कोरोना योध्दाओं ने सी.एम.को वापस लौटाया दिया सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

संविदा स्वास्थ्य कोरोना योध्दाओं ने सी.एम.को वापस लौटाया दिया सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र


बुरहानपुर/हड़ताल के सातवें दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा माननीय मुख्य मंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना काल के दौरान दिन रात मेहनत कर अपनी जान की परवाह न करते हुए ,संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अनेको कोरोना ग्रस्त मरीजो की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर कोविड बीमारी से बचाया । उसके फलस्वरूप मुख्य मंत्री महोदय द्वारा योग्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र दिया गया था।


किंतु बता दे कि ये वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी है ,जो अल्प वेतन में जीवन निर्वह करने पर मजबूर है ,जबकि दूसरी ओर देखे तो इनके साथ के ही परमानेंट कर्मचारी इनसे चार गुणा वेतन प्राप्त कर रहे है।

इसके बावजूद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीओ को अन्य भत्ते एवं अवकाश पात्रता शासन द्वारा नही दी गई है।

मजबूरन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी निरन्तर हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ रहा है,इसी के फलस्वरूप संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य मंत्री महोदय द्वारा दिए गए कोरोना योध्दा प्रमाण पत्र को उन्ही को वापस लौटकर अपना रोष व्यक्त किया गया।

अब केवल एक ही मांग नियमितीकरण ।



*जब तक नियमितीकरण नही तब तक कोई सम्मान नही


*सम्मान से पेट नही भरता और ना ही घर चलता।*




*जिला अध्यक्ष संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बुरहानपुर*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.