A description of my image rashtriya news कन्याओं ने कलश को सिर पर धारण कर निकाली कलश यात्रा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कन्याओं ने कलश को सिर पर धारण कर निकाली कलश यात्रा


 बुरहानपुर/अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ग्राम शाहपुर नगर के गौशाला प्रांगण से होकर नगर मुख्य मार्ग से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे।कलशयात्रा में सेकड़ो कन्याये ,श्रीराम गुरुकुल ओर सूर्यपुंज एकेडमी के विद्यार्थी ओर बड़ी संख्या में शाहपुर नगरवासी ओर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।कलश यात्रा में भजन संगीत ओर नारे बोलते हुए सूंदर झांकियो के साथ सूंदर शोभा यात्रा निकाली गई।महापुरुषों की वेशभूषा धारण कर हम बदलेंगे युग बदलेगा नारो से गूंज उठा शाहपुर नगर।नगवासियो ने शोभायात्रा का स्वागत घर के आंगन में रंगोली ओर दिए लगाकर ओर सिर पर कलश धारण कन्याओं की आरती उतार कर पुष्पो से अभिनंदन किया गया साथ ही कार्यकर्ता द्वारा घर घर पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया ।गाँव के सुख,शांति,समृद्धि और मानवीय गुणों का विकास,वातावरण का शुद्धीकरण ओर देव परिवार के निर्माण के उद्देश्य को लेकर आज दिनांक 8 से 10 दिसम्बर सुबह 8 से 10 बजे तक को होने जारहा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञपुरान कथा । रात्रि में प्रथम दिवस 7 से 9 बजे तक पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन हुआ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे कथावाचक पंडित जमनाप्रसाद साहू ने प्रथम दिवस की पावन प्रज्ञा पुराण कथा में बताया मनुष्य की दुर्बुद्धि के कारण ढेरों समस्या समाज के सामने खड़ी है इन समस्याओं का समाधान युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा वर्णित प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री यज्ञ के द्वारा सहज ही हो जाता है प्रज्ञापुराण कथा श्रवण से मनुष्य में देवत्व का उदय होकर सत्कर्म की ओर अग्रेसर होता है जिससे मानवीय गुणों का विकास होकर देवत्व को धारण करता है। गायत्री मंत्र जप करने से दुर्बुद्धि का शमन होकर सद्बुद्धि का जागरण होता है गायत्री मंत्र साक्षात पारसमणि है।गायत्री परिवार के सचिन पाटिल ने बताया दिनांक 8 दिसम्बर प्रातः 5 से 7 योग प्राणायाम शिबिर का आयोजन होगा प्रात: 8 से 10 बजे तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा जिसमें प्रथम दिवस 108 जोड़े आहुति देंगे।साथ ही दोपहर में 1 से 4 बजे तक 1008 कन्याओं का विराट कन्याकौशल शिबिर ओर दिनांक 9 दिसम्बर को दोपहर 1बजे युवक चेतना शिबिर का आयोजन होगा और रात्रि में पावन प्रज्ञापुराण कथा का दूसरा सत्र प्रारंभ होगा ।शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे मनीषियों का स्वागत महेश चव्हाण ओर शाहपुर नागवासियो ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.